बॉलीवुड सेलिब्रिटी जिन्होंने वास्तविक जिंदगी से रील लाइफ में भी किया एक साथ काम
By: Kratika Sun, 09 July 2017 3:48:05
बॉलीवुड फिल्मो में नायक, नायिका और खलनायक जैसे पात्रो के बिना फिल्म की कहानी बेरंग सी लगती है। इसलिए फिल्मो में इन पात्रो को रखा जाता है। हमारे बॉलीवुड फिल्म उधोग में कई जानेमाने चहेरे ऐसे है जिन्होंने वास्तविक जिंदगी से रील जिंदगी में भी अभी अदाकारी का परचम लहराया है। बॉलीवुड उधोग में कई ऐसे कलाकार है जो वास्तविक जिंदगी में सहोदर (सगे) भाई और बहन है। जिन्हें हमने कई बार फ़िल्मी पर्दो पर अपनी अदाकारी से रूबरू होते हुए देखा है। तो आइये जानते है कुछ ऐसे ही फ़िल्मी सितारों के बारे में जो वास्तविक जिंदगी में भाई बहन होने के साथ साथ एक साथ फिल्मो में भी काम किया है।
करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान
करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान
कपूर खानदान में जन्मी ये दो खूबसूरत लडकियाँ करिश्मा और करीना आज बॉलीवुड फिल्म उधोग में एक जानामाना नाम है। दोनों ही बहेनो ने कई फिल्मो में अपना अपना श्रेष्ठ किरदार निभाकर कपूर खानदान नाम गर्व से ऊँचा किया है। दोनों ही बहनों का फिल्मी कैरियर सफल रहा है। करिश्मा को फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए सर्वश्रेष्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिला वही पर करीना कपूर ने भी चमेली, जब वी मेट, 3 इडियट्स और गोलमाल 3 जैसी कई बड़ी फिल्में दी हैं उन्हें फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और शमिता शेट्टी
बॉलीवुड ब्यूटी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्म बाजीगर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। शिल्पा शेट्टी ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, छोटे सरकार, जानवर, धड़कन, इत्यादि फिल्मों में काम किया है। वही उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी ने भी बॉलीवुड फिल्म उधोग में अपना सिक्का आजमाया लेकिन वो फिल्मो में ज्यादा सफल अभिनेत्रीयों में शामिल नही हो सकी। लेकिन फिल्म मोहब्बतें के अलावा उनके नाम अग्निपंख, फरेब और जहर जैसी औसत दर्जे की फिल्में की हैं। उन्हें फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ में आइटम नंबर ‘सरारा-सरारा’ के लिए ज्यादा पहचान मिली है।
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट
भट्ट परिवार में जन्मी ये दो होनहार अभिनेत्री आलिया भट्ट और पूजा भट्ट दोनों ही आज अपने बहतरीन फिल्मी किरदार के लिया जाने जाते है। पूजा भट्ट ने बॉलीवुड में एक्टिंग के जरिए खूब नाम कमाया और अब फिल्म निर्माता की भूमिका में काम कर रही हैं। वही आलिया भट्ट ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए अपना एक्टिंग कैरियर शुरू किया था जो आज कई फिल्मो में अपने खूबसूरत अभिनय से दर्शको के दिलो पर राज़ कर रही है।
मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा का भले ही एक्टिंग कैरियर बहुत अच्छा न रहा हो लेकिन दोनों ही बहनों ने बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बनाई। मलाइका अरोड़ा खान ने अपने स्टाइल और डांस के लिए खूब सुर्खिया बटोरी है। मलाइका अरोड़ा खान ने `चल छैय्या- छैय्या, मुन्नी बदनाम हुई जैसे आइटम गानो पर नृत्य प्रस्तुति दी। इसके अलावा छोटे पर्दे के रियलिटी शो नच बलिए, जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा में जज की भूमिका निभाई थी। वही पर अमृता अरोड़ा ने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकीं जिनमे से कुछ खास फिल्मे थी आवारा पागल दीवाना, शर्त, कितने दूर कितने पास इत्यादि।
सलमान, अरबाज़, सोहिल खान
खान परिवार के ये तीनो भाइयो ने फिल्म उधोग में कई फिल्मी की है। कई फिल्मो में तीनो भाइयों ने एक साथ काम भी किया है। आज ये तीनो भाई खान भाइयो के नाम से जाने जाते है। सलमान ने कई सुपरहिट फिल्मे दी जैसे दबंग, किक इत्यादि। वही पर अरबाज़ खान भी पीछे नही रहे और इन्होंने भी अपनी कई फिल्मो में अलग पहचान बनाई है जैसे दरार, माँ तुझे सलाम इत्यादि। सोहिल खान की वीर और फाइट क्लब इत्यादि।