गुलाब जामुन को देख कुछ यूं था श्रद्धा कपूर का एक्सप्रेशन, वीडियो होगा गया वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 15 Sept 2018 5:45:01

गुलाब जामुन को देख कुछ यूं था श्रद्धा कपूर का एक्सप्रेशन, वीडियो होगा गया वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री Stree' ने दर्शकों को खूब डराया और हंसाया भी। फिल्म टिकिट खिड़की पर सफल साबित हुई। फिल्म में श्रद्धा ने शानदार एक्टिंग की, इस वजह से फैन्स उनकी जमकर वाहवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस फिल्म में उन्होंने एक भूतनी का रोल किया था। फिल्म की सफलता के बाद श्रद्धा अब अपनी आने वाली अगली फिल्म 'बत्ती चालू मीटर बंद' के प्रमोशन के लिए दौड़-भाग लगा रही हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर लीड एक्टर के तौर पर होंगे। फिलहाल उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तूफान मचा रहा है, जिसमें वह गुलाब जामुन को देखकर जबरदस्त एक्सप्रेशन दिया।

श्रद्धा कपूर एक इवेंट के दौरान सामने पड़े गुलाब जामुन को देखकर खुद को रोक नहीं पाईं। श्रद्धा ने चम्मच को उठाकर अपने पास ले आईं और कैमरे के सामने मजेदार एक्सप्रेशन दिये। इस वीडियो को वूम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि बाद में श्रद्धा कपूर प्लेट लेकर गुलाब जामुन का स्वाद भी लेती हैं। हाल ही में श्रद्धा का एक और वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह फिल्म 'स्त्री' के सुपरहिट होने पर जमकर डांस किया।

बता दें, 21 सिंतबर को शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बत्ती गुल और मीटर चालू' रिलीज होने वाली है। टी-सीरीज और कृअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर 'बत्ती गुल मीटर चालू' का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म का पिछले महीने रिलीज हुआ था। फिल्म की कहानी बिजली विभाग और बिल के इर्द-गिर्द घूमती है। 'प्यार का पंचनामा' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले दिव्यांशु शर्मा सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे। वहीं यामी गौतम भी एक एडवोकेट का रोल निभा रही हैं। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com