साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए बैडमिंटन प्रैक्टिस कर रही है श्रद्धा कपूर

By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 May 2018 12:35:21

A post shared by MD Iqbal Ahmad (@mdiq4u) on

साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए बैडमिंटन प्रैक्टिस कर रही है श्रद्धा कपूर

प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' की शूटिंग का पहला अबू धाबी शेड्यूल पूरा कर अब श्रद्धा कपूर ओलिंपिक मैडल विजेता साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारियां में जुट गई हैं। फिल्म 'तारे जमीं पर' के निर्देशक अमोल गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन आधारित है। खबर है कि फिल्म की शूटिंग जल्द चालू होने वाली है। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना की इस बायॉपिक को प्रड्यूस करेंगे भूषण कुमार। फिल्म की स्क्रिप्ट अमितोष नागपाल लिख रहे हैं जो कि 'हिंदी मीडियम' और 'गुलाब गैंग' के लिए भी डायलॉग लिख चुके हैं।

साइना के रोल के लिए ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर रोज बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रही हैं साथ ही वो हरियाणवी बोली सीख रही हैं। दरअसल साइना नेहवाल हरियाणा की रहने वाली हैं और उनके घर में हरियाणवी का माहौल है।

बता दें कि श्रद्धा कपूर भूषण कुमार की एक और फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में भी नज़र आएँगी। जिसमें शाहिद कपूर और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म इसी साल 31 अगस्त को रिलीज़ होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com