एक नया अनुभव लेने को तैयार शिल्पा शेट्टी, करने जा रही है यह काम

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Aug 2018 2:54:53

एक नया अनुभव लेने को तैयार शिल्पा शेट्टी, करने जा रही है यह काम

बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा Shilpa Shetty का अध्यात्म से काफी लगाव है। वह अपने छह वर्षीय बेटे वियान को भी महाकाव्यों और पौराणिक कथाओं की शिक्षा देती रहती हैं। अब शिल्पा जल्द ही रेडियो Radio पर डेब्यू Debut करने वाली हैं। वह महाभारत Mahabharata की द्रौपदी के किरदार को अपनी आवाज देंगी। इस बारे में शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'बचपन में हमें टीवी पर सिर्फ बीआर चोपड़ा का 'महाभारत' शो ही देखने की इजाजत थी। मेरा हमेशा अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है। द्रौपदी बेहद खूबसूरत और आइकॉनिक किरदार है और मुझे खुशी है कि मैं उस किरदार को अपनी आवाज दे रही हूं।'

bollywood,Shilpa Shetty,debut on radio,mahabharata ,बॉलीवुड,शिल्पा शेट्टी,रेडियो,महाभारत

उन्होंने बताया कि यह फिल्मों से अलग है, क्योंकि इसमें केवल डबिंग शामिल होगी, जो मेरे एक नया अनुभव होगा। शिल्पा जब आठ साल की थीं, तब उनकी मां से उन्हें महाभारत शो के बारे में पता चला। वह द्रौपदी के चीरहरण सीन के दौरान रोने लगी थीं। अपने रेडियो डेब्यू की तैयारी कर रहीं शिल्पा ने कहा, 'मैं कई बड़े सितारों के साथ रहूंगी। मैं चाहती हूं कि अब मेरा बेटा मुझसे पांडवों और कौरवों की कहानी सुने, जिस तरह मैं इसे सुनकर बड़ी हुई हूं।' वह खुद कितना रेडियो सुनती हैं, इस पर शिल्पा ने कहा, '12 साल पहले तक, हम कार में म्यूजिक सुनने के लिए सीडी रखते थे। अब मैं कार में रेडियो चैनल सुनती हूं। मैं यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा रेडियो सुनती हूं और अन्य लोग भी ऐसा करते हैं। यह शो उन सभी लोगों तक पहुंचेगा।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com