राजनीति में आने के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया जवाब, पार्टी के चुनाव चिह्न के नाम पर फैला दी अपनी बाहें

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Aug 2018 1:13:16

राजनीति में आने के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया जवाब, पार्टी के चुनाव चिह्न के नाम पर फैला दी अपनी बाहें

शाहरुख खान ने हाल ही में यूएस में ‘जीरो’ का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था। जब भी शाहरुख खान Shahrukh Khan को शूटिंग से समय मिलता है तब वह मीडिया से इंटरेक्ट जरुर करते है। अब शाहरुख ने पॉलिटिक्स में आने की अपनी संभावनाओं पर जवाब दिया है, जो चर्चाओं में है।

हाल ही में शाहरुख ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में निकट भविष्य में पॉलिटिक्स में आने की सभी संभवनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें राजनीति की समझ है। एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा- ‘मैं एक अभिनेता के तौर पर देश के लिए कुछ करने पर यकीन रखता हूं।

राजनीति ऐसा क्षेत्र है, जहां विशिष्टता की जरूरत होती है और मुझे राजनीति की ज्यादा समझ। राजनीति में पकड़ बनाने के लिए आपको एक्सपर्ट होना पड़ता है, आपको पूरी तरह से निःस्वार्थ, समर्पित और लोगों की जिंदगी संवारने की दिशा में काम करने की जरूरत होती है। इसलिए मैं नहीं जानता कि मैं इन सब चीजों को लेकर कितना स्वार्थरहित भावना से काम कर सकता हूं। इसलिए मैं इस बारे में नहीं सोचता।’

bollywood,shahrukh khan,politics ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान

शाहरुख ने यह तो बता दिया कि उन्हें संदेह है कि वह कभी पॉलिटिक्स में आएंगे, लेकिन उनके पास उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह जरूर है। पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर शाहरुख ने मुस्कुराते हुए अपनी बांहे फैला दी। यही है हाजिर जवाब शाहरुख का ​करिश्मा। दरअसल बांहे फैलाना किंग खान का सिग्नेचर स्टाइल है।

राजनीति में उतरने वाले फिल्म स्टार कमल हासन और रजनीकांत के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख खान ने उनकी तारीफ की। कहा- "रजनी और कमल सर राजनीति में आने से पहले ही सार्वजनिक रूप से लोगों की मदद करते रहे हैं। उन्हें लोग प्यार करते हैं, लोग चाहते हैं कि वे पब्लिक के लिए काम करें, मैं लोगों की तरह उतना प्यार नहीं किया जाता।"

bollywood,shahrukh khan,politics ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान

शाहरुख भले ही फिलहाल राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचते, लेकिन भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इससे पहले भी कई फिल्म स्टार्स सक्रिय राजनीति में उतरे हैं और कई तो अब सक्रिय राजनीति का ही हिस्सा है। मसलन राजबब्बर और हेमा मालिनी पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं। ऐसे ही शत्रुघ्न सिन्हा भी बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने राजनीति में भी मुकाम बनाया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com