‘जीरो’ का ‘केजीएफ’ से कडा मुकाबला, प्रभावित होगा कारोबार

By: Geeta Tue, 18 Dec 2018 7:36:35

‘जीरो’ का ‘केजीएफ’ से कडा मुकाबला, प्रभावित होगा कारोबार

आगामी शुक्रवार को शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज करने को नहीं मिलेगा अपितु इसे बॉलीवुड के नायक, निर्माता निर्देशक, गीतकार, संगीतकार फरहान अख्तर निर्मित फिल्म ‘केजीएफ’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। दक्षिण के सुपर सितारे यश के साथ पहली बार कन्नड फिल्म बनाने वाले फरहान अख्तर इस फिल्म के कथानक से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे न सिर्फ कन्नड में अपितु इसे तमिल, तेलुगु और हिन्दी में भी एक साथ बनाया है। यह फिल्म भी 21 दिसम्बर को समस्त भारत में शाहरुख खान की फिल्म के बराबर स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होने जा रही है।

फरहान अख्तर की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त वाहवाही मिल चुकी है। तमिल और तेलुुगु के साथ-साथ इस फिल्म को हिन्दी भाषी क्षेत्रों के वितरकों ने भी हाथों-हाथ लिया है। वितरकों को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन न सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म की ओपनिंग को प्रभावित करेगी अपितु पूरे सप्ताह यह दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com