शाहरुख को लगा झटका, परदे पर प्रदर्शन के साथ ही ऑन लाइन लीक हुई ‘जीरो’

By: Geeta Fri, 21 Dec 2018 3:15:34

शाहरुख को लगा झटका, परदे पर प्रदर्शन के साथ ही ऑन लाइन लीक हुई ‘जीरो’

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ आज देशभर में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके लीक हो जाने की खबर सामने आई है। एक हिन्दी पोर्टल ने इस प्रकार के समाचार दिए हैं। फिल्म लीक के मामले में तमिल रॉकर्स और टोरेंट जैसी वेबसाइट्स का नाम सामने आता है लेकिन इस बार इस मामले में इन वेबसाइट का नाम सामने नहीं आया है। इस बार ट्वीटर पर यह फिल्म लीक हुई है।

ट्वीटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर इस फिल्म को फैंस के बीच करने की कोशिशें की जा रही हैं। ट्वीटर पर फेक एकाउंट्स से फिल्म सीन्स सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि एक फेक ट्वीटर अकाउंट ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से इसके एक सीन को पहले ही लीक कर दिया। लीक हुई ट्वीटर पर मनोज बाजपेयी और आमिर खान फैन के नाम से अकाउंट बनाकर शाहरुख खान के एंट्री सीन को देखा जा रहा है।

bollywood,Shah Rukh Khan,shah rukh khan zero,zero leak,zero,katrina kaif,anushka sharma ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,जीरो,ऑन लाइन लीक हुई जीरो

जीरो के लीक होने की बात फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने अपने नाम से हुए फर्जी ट्वीट के बारे में अपने फैंस को ट्वीटर पर जानकारी दी और उन्हें इससे सावधान रहने को कहा। गौरतलब है कि इससे पहले रजनीकांत-अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म 2.0 भी ऑन लाइन लीक हो गई थी। वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने फिल्म की रिलीज के बाद इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया था। इसी वेबसाइट ने मलयालम फिल्म ‘ओडियन’ को लीक करने की धमकी दी थी। ओडियन गत सप्ताह प्रदर्शित हुई थी। मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इसे देशभर में प्रदर्शित किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com