प्रदर्शन से कुछ घंटे पहले जारी हुआ ‘जीरो’ का नया गाना ‘हीर बदनाम’, देखे वीडियो

By: Geeta Thu, 20 Dec 2018 5:05:02

प्रदर्शन से कुछ घंटे पहले जारी हुआ ‘जीरो’ का नया गाना ‘हीर बदनाम’, देखे वीडियो

आनन्द एल राय के निर्देशन में बनी ‘जीरो (ZERO)’ अपने प्रमोशन के अंतिम दौर में है। कल शुक्रवार को इस फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। प्रमोशन के अंतिम दौर में आज इस फिल्म का कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर फिल्माया गया गीत ‘हीर बदनाम (Heer Badnaam)’ जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में कैटरीना बबीता कुमारी का किरदार निभा रही हैं। जारी हुए गीत में वे अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। इस गीत के बीच-बीच में कुछ बेहतरीन संवाद भी सुनने को मिल रहे हैं। गीत के बोल लिखे हैं कुमार ने और इसे संगीतबद्ध किया है तनिष्क बागची ने। सामने आया यह नया गाना एक पंजाबी ट्रेक लिए हुए है। 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही शाहरुख खान की इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। एक विशेष भूमिका में जीशान अय्यूब भी नजर आएंगे जो शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ में नजर आ चुके हैं।

bollywood,Shah Rukh Khan,katrina kaif,zero new song,zero song heer badnaam ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,कैटरिना कैफ,जीरो,जीरो नया गाना हीर बदनाम

‘जीरो’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इसके साथ ही यह अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ के आंकडे को छूने में कामयाब नहीं हो पाएगी। इतना जरूर है कि यह ओपनिंग वीकेंड पर 80-85 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। सोमवार 24 दिसम्बर को यह 100 करोडी क्लब में शामिल हो जाएगी।

इस वर्ष पहले दिन की सर्वाधिक कमाई में आमिर खान सबसे आगे रहे हैं। उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52.25 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे नम्बर पर रणबीर कपूर की ‘संजू’ है, जिसने 34.75 करोड़, तीसरे नंबर पर सलमान खान की रेस-3 है, जिसने 29.17 करोड़, चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की गोल्ड है, जिसने 25.25 करोड़ और पांचवें नंबर पर बागी-2 आती है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.10 करोड़ का कारोबार किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com