शाहरुख खान वे फिल्में जिन्होंने ली बड़ी ओपनिंग, ‘जीरो’ 3रे नंबर पर

By: Geeta Sat, 22 Dec 2018 1:58:43

शाहरुख खान वे फिल्में जिन्होंने ली बड़ी ओपनिंग, ‘जीरो’ 3रे नंबर पर

आनन्द एल.राय निर्देशित शाहरुख खान की ‘जीरो’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। ट्रेड पर नजर रखने वालों ने इसकी मेगा रिलीज के मद्देनजर 30-35 करोड़ के बीच कलेक्शन करने का अनुमान लगाया था। ट्रेड विश्लेषकों द्वारा लगाए जा रहे तमाम प्रकार के कयासों को दर्शकों ने झूठा साबित करते हुए ‘जीरो’ को सिर्फ 20.14 करोड पर समेट दिया। अब अगर शाहरुख के निजी स्कोर की बात करें तो भी ‘जीरो’ उनके अपने रिकॉर्ड को ब्रेक नहीं कर सकी है। 2014 में आयी शाहरुख फरहा खान निर्देशित ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने 44.97 करोड की ओपनिंग ली थी, जो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद किसी हिंदी फिल्म की सबसे बडी ओपनिंग है। ‘जीरो’ से बेहतर ओपनिंग ‘रईस’ की रही थी।

bollywood,Shah Rukh Khan,shah rukh khan movies,zero,happy new year,raees,dilwale,fan,jab harry met sejal ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,जीरो,हैप्पी न्यू ईयर,रईस,जीरो,दिलवाले,फैन,जब हैरी मेट सेजल

शाहरुख की पिछली फिल्मों की ओपनिंग इस प्रकार है-

1. हैप्पी न्यू ईयर — 44.97 करोड (2014)
2. रईस—20.42 करोड (2017)
3. जीरो—20.14 करोड (2018)
4. दिलवाले-21.80 करोड (2015)
5. फैन-19.20 करोड (2016)
6. जब हैरी मेट सेजल-15.25 करोड (2017)

bollywood,Shah Rukh Khan,shah rukh khan movies,zero,happy new year,raees,dilwale,fan,jab harry met sejal ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,जीरो,हैप्पी न्यू ईयर,रईस,जीरो,दिलवाले,फैन,जब हैरी मेट सेजल

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘जीरो’ में शाहरुख खान ने मेरठ के बौने बउवा सिंह का किरदार निभाया है, जो अपने कद को लेकर बिल्कुल शर्मिंदा नहीं है, बल्कि अतिउत्साहित और काइयां किस्म का है। फिल्म में अनुष्का शर्मा स्पेस साइंटिस्ट के किरदार में हैं, जो सेरेब्रल पाल्सी की शिकार हैं और व्हील चेयर से बंधी है। कैटरीना कैफ ने फिल्म स्टार का रोल निभाया है, जबकि मोहम्मद जीशान अय्यूब बउवा के दोस्त के किरदार में हैं। फिल्म में सलमान ख़ान और श्रीदेवी समेत कई फिल्मी सितारों ने कैमियो किये हैं। मगर, तमाम मसालों के बावजूद ‘जीरो’ पहले दिन दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं हुई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग्स भी पिछले रविवार को शुरू कर दी गयी थीं। अब तगड़े ओपनिंग वीकेंड के लिए शनिवार और रविवार के कलेक्शंस अहम हो गये हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com