'एमएस धोनी: ऐन अनटोल्ड स्टोरी' का बनेगा सीक्वल!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 July 2018 4:02:36

'एमएस धोनी: ऐन अनटोल्ड स्टोरी' का बनेगा सीक्वल!

बॉलिवुड में इन दिनों बायॉपिक्स की लाइन लगी हुई है। 'पैडमैन', 'राजी', 'संजू', 'गोल्ड', 'सूरमा' जैसी फिल्में लगातार चर्चा में हैं, वहीं अब एक बायॉपिक के सीक्वल की चर्चा भी बॉलीवुड के गलियारों में सुनने में आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2016 में आई महेंन्द्र सिंह धोनी की बायॉपिक 'एमएस धोनी: ऐन अनटोल्ड स्टोरी' का सिक्वल बनने वाला है। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कमाल का परफॉर्म किया था। फिल्म में ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। अब खबर है कि फिल्म का सीक्वल बनेगा। इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है और अगले साल यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी। सीक्वल को रोनी स्क्रूवाला प्रड्यूस कर रहे हैं। सुशांत के एक करीबी सूत्र ने एक अखबार को बताया कि फिल्म में 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद की धोनी की जिंदगी दिखाई जाएगी। इस साल आइपीएल में धोनी की टीम चेन्नै सुपरकिंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को हराया था। वह मैच इस फिल्म का हिस्सा हो सकता है। इसी तरह 2015 के वर्ल्डकप में भारत के सेमी फाइनल तक के सफर को भी फिल्म में दिखाया जाएगा।

इस खबर ने धोनी के फैन्स में काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। वे अब बेसब्री से 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com