सोनाली बेंद्रे के बिना बनेगी 'सरफरोश-2', आमिर खान के भी होने पर सस्पेंस

By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 July 2018 7:15:06

सोनाली बेंद्रे के बिना बनेगी 'सरफरोश-2', आमिर खान के भी होने पर सस्पेंस

साल 1999 में आई फिल्म सोनाली बेंद्रे और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म सरफरोश का सीक्वेल बनने जा रहा है। बता दे, सरफरोश सीमा पार आतंकवाद की समस्या पर आधारित थी और उसमें नक्सल समस्या का भी जिक्र था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे।

हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट फिलहाल तय नहीं है। मगर माना जा रहा है कि सीक्वेल में सोनाली बेंद्रे नहीं होंगी। वह इन दिनों अमेरिका में हैं जहां उनके कैंसर की बीमारी का इलाज चल रहा है। वहीं, फिल्म 'सरफरोश-2' में आमिर खान के भी होने पर सस्पेंस बरकरार है। फिल्म 'सरफरोश' की तरह 'सरफरोश-2' का निर्देशन भी जॉन मैथ्यू ही करेंगे। वह इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी देश की नक्सल समस्या पर आधारित होगी। निर्देशक का कहना है कि पिछली फिल्म में जहां सिर्फ इस समस्या का जिक्र था, वहीं इसके सीक्वेल में इससे निपटने की कोशिश भी दिखेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सरफरोश-2' में जॉन अब्राहम लीड रोल में होंगे। वही इस फिल्म में एसीपी अज राठौर का किरदार निभाएंगे। यही किरदार पहली फिल्म में आमिर खान ने निभाया था। यही वजह है कि सीक्वेल में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के होने पर संदेह है। वहीं, फिल्म के सिलसिले में जॉन अब्राहम और जॉन मैथ्यू की मुलाकात भी हुई है। हालांकि, जॉन मैथ्यू का कहना है कि वह किसी एक्टर को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट नहीं तैयार कर रहे हैं। फिलहाल वह इसके लिए प्रोड्यूजर की तलाश कर रहे हैं।

बता दे, जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसकी शूटिंग पूरी होते ही वह 'सरफरोश' की शूटिंग शुरू करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com