10वें दिन मुनाफे का सौदा बनी ‘केदारनाथ’, लागत 45 करोड़, कमाई इतने करोड़
By: Geeta Mon, 17 Dec 2018 6:19:36
अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की रॉनी स्क्रूवाला और अभिषेक कपूर निर्देशित निर्मित फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ ने बॉक्स ऑफिस (Kedarnath Box office Collection) पर 50 करोड़ के आंकडे को पार करते हुए न सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त की है, अपितु उसने मुनाफा कमाना भी शुरू कर दिया है। इस फिल्म की लागत प्रचार खर्च सहित 45 करोड़ आई है। रविवार को दसवें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.33 करोड़ का कारोबार करते हुए 50 करोड़ के आंकडे को पार किया। अब तब यह फिल्म 54.21 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
तकरीबन 45 करोड़ रुपये (प्रचार प्रसार सहित) की लागत से बनी ये फिल्म अब तक करीब 55 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से बटोर चुकी है। गत शुक्रवार को इस फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ से कड़ी टक्कर लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ का कारोबार किया, वहीं शनिवार को इस फिल्म ने 3.93 करोड़ का कलेक्शन किया। इन आंकडों को देखकर स्पष्ट है कि ‘केदारनाथ’ ने दर्शकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। हालांकि प्रदर्शन के बाद इस फिल्म की जबरदस्त आलोचना हुई थी।
#Kedarnath biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2018
Week 1: ₹ 42.45 cr
Weekend 2: ₹ 11.76 cr
Total: ₹ 54.21 cr
India biz.
#Kedarnath crosses ₹ 50 cr... Maintains a strong grip in Weekend 2, despite reduction in screens/shows + Hollywood biggie #Aquaman... Should comfortably sail past ₹ 60 cr on weekdays... [Week 2] Fri 2.50 cr, Sat 3.93 cr, Sun 5.33 cr. Total: ₹ 54.21 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2018
केदारनाथ ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 42.45 करोड़ और दूसरे सप्ताह के तीन दिन में इसने 11.76 करोड़ का कारोबार किया है। अच्छे कारोबार के अब चार दिन और शेष है क्योंकि आगामी सप्ताह इस फिल्म को शाहरुख खान की ‘जीरो’ से टकराव झेलना पड़ेगा। इसके बाद ‘केदारनाथ’ को सारा अली खान की दूसरी प्रदर्शित फिल्म ‘सिम्बा’ से भी टकराव मिलेगा। वैसे तब तक इस फिल्म के शोज और स्क्रीन्स में कमी आ चुकी होगी जिससे इसका कारोबार नगण्य के बराबर रह जाएगा। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 65 करोड़ के आसपास रह सकता है।