सारा अली खान को चाहिए ‘संजय’ का साथ, ऐतिहासिक किरदार जीने की चाह

By: Geeta Sun, 23 Dec 2018 11:06:31

सारा अली खान को चाहिए ‘संजय’ का साथ, ऐतिहासिक किरदार जीने की चाह

बॉक्स ऑफिस पर 7 दिसम्बर को अपनी पहली फिल्म देने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) की आगामी फिल्म 'सिम्बा (Simmba)' अगले शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया और नायक के तौर पर उनके साथ हैं रणवीर सिंह। अपने करियर की शुरूआती दौर में अभिषेक कपूर, रोहित शेट्टी और करण जौहर के साथ काम करने वाली सारा अली खान की इच्छा है कि वह संजय लीला भंसाली के साथ काम करे। उन्होंने अपनी इस इच्छा का जिक्र हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में किया है।

बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में सारा ने बताया कि वह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्मों में काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी पीरियड फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिले तो यह मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा। मुझे सांस्कृतिक और सामाजिक इतिहास बेहद पसंद हैं। हमारी संस्कृति और इतिहास बेहद समृद्ध हैं और मुगल काल, वैदिक काल व भारतीय मंदिरों के बारे में जानना और पढऩा मुझे बेहद अच्छा लगता है। इतिहास के ये सभी पन्ने और किस्से मुझे बेहद अच्छे लगते हैं।’

bollywood,sara ali khan,simmba,sanjay leela bhansali,rohit shetty,karan johar ,बॉलीवुड,सारा अली खान,सिम्बा,संजय लीला भंसाली,रोहित शेट्टी,करण जौहर

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी। वहीं दूसरी ओर उनकी दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन 28 दिसम्बर को होने जा रहा है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह पहले दिन रिकॉर्ड कारोबार करते हुए 35 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com