‘सारा’ को मिला ‘बागी’, औपचारिक घोषणा होना बाकी

By: Geeta Mon, 17 Dec 2018 7:58:38

‘सारा’ को मिला ‘बागी’, औपचारिक घोषणा होना बाकी

इन दिनों अपनी दूसरी फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ का जमकर प्रमोशन करने में जुटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पास अपने करियर की तीसरी फिल्म आ गई है। पिछले दो बैनरों की तरह यह भी बड़ा बैनर है और नायक भी बड़ा है, जिसकी पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हमारे पाठक समझ ही गए होंगे कि हम किस निर्माता और अभिनेता की बात कर रहे हैं। जी हाँ आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी और बागी-2 (Baaghi-2) के सितारे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की। निर्माता साजिद नाडियाडवाल ने ‘बागी-2’ के ट्रेलर लांच के दौरान ही इस बात की घोषणा कर दी थी वे इस फिल्म का तीसरा भाग भी बनाएंगे, जिसमें मुख्य नायक टाइगर श्रॉफ ही होंगे लेकिन नायिका कोई और होगी।

bollywood,sara ali khan,tiger shroff,baaghi 3,simmba,ranveer singh ,बॉलीवुड,सारा अली खान,टाइगर श्रॉफ,बागी-3,सिम्बा,रणवीर सिंह

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सारा अली खान बागी-3 (Baaghi-3) में टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस और एक्शन करती नजर आ सकती हैं। सारा अली खान इन दिनों अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ की सफलता का जश्न मना रही हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

बताया जा रहा है कि सारा को बागी-3 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक यह सुनिश्चित नहीं हुआ कि सारा ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी है या नहीं। हाल ही में उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि जब तक कि उनकी फिल्म ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन नहीं हो जाता तब तक वे किसी भी नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई बात नहीं करेंगी। सारा अली खान की दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ में उनके नायक रणवीर सिंह हैं। यह रोहित शेट्टी की पूरी तरह से मसाला एन्टरटेनमेंट है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन का जबरदस्त कैमियो है। बॉक्स ऑफिस को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म 200 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com