‘केदारनाथ’ की शूटिंग पूरी होने पर पार्टी, सारा अली खान का नया लुक आया सामने
By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 July 2018 2:31:55
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ आखिरकार पूरी हो गई है। फिल्म में लीड रोल कर रहे सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने फिल्म के निर्माता निर्देशक अभिषेक कपूर और फिल्म की पूरी यूनिट के साथ रविवार की रात मुंबई के एक लाउंज में फिल्म पूरी होने की खुशी में जमकर पार्टी की। इस मौके पर सारा अली खान की खुशी देखने लायक थी।
सारा अली खान और सुशांत ने देर रात तक यहां जमकर मस्ती की और फिल्म के बारे में खुलकर बातें की। क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और पूजा फिल्म्स के बैनर तले बनने शुरू हुई इस फिल्म को अब रॉनी स्क्रूवाला और अभिषेक कपूर बना रहे हैं। इस पार्टी से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें आप सारा अली ख़ान और सुशांत सिंह राजपूत की बीच एक ज़बरदस्त बॉन्डिंग देख सकते हैं।
फिल्म से पहले के प्रोड्यूसर्स के बाहर होने के बाद तमाम कानूनी विवाद चले। सारा अली खान इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग कर रही हैं, जिससे वक्त निकालकर वह इस पार्टी में पहुंची। केदारनाथ इस साल 30 नवंबर को रिलीज होगी।