संजू का दूसरा गाना 'कर हर मैदान फतह' रिलीज़, देखिए इमोशनल वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 June 2018 12:11:28

संजू का दूसरा गाना 'कर हर मैदान फतह' रिलीज़, देखिए इमोशनल वीडियो

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' का दूसरा गाना 'कर हर मैदान फतह' रिलीज हो चुका है। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। 'कर हर मैदान फतह' को गायक सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है। इस सॉन्ग में आपको संजय दत्त की जिंदगी की असली जंग देखने को मिलेगी। आखिर कैसे वो ड्रग्स जैसी बुरी आदत को छोड़ पाए और उससे बाहर निकलकर स्टार बने। ये सारी कहानी इस सॉन्ग में देखने को मिलेगी। 'कर हर मैदान फतह' सॉन्ग संजय दत्त के परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है। जिसमें परिवार के साथ संजय के गहरे रिश्ते की झलक साफ नजर आ रही है। इस गाने में संजय युवा दिनों से ले कर जेल से रिहा होने तक के दिनों को दिखाया गया है।

मां और बहन की झलक भी दिखी

गाने की खास बात ये है कि इसमें संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की झलक देखने को मिली है। अदिति गौतम इस बायोपिक में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की भूमिका में नजर आ रही हैं। गाने में नरगिस बनीं मनीषा अपने बेटे का हौसला बढ़ाते दिख रही हैं तो वहीं परेश रावल भी सुनील दत्त के किरदार में अपने बेटे का मजबूत सहारा बने हुए नजर आते हैं। इसके अलावा संजय की वाइफ और गर्लफ्रेंड्स की भी झलक मिलती है।

bollywood,sanju,ranbir kapoor,sanjay dutt biopic,sanju new song,sanju new song kar har maidaan fatah,sanju movie,sanju songs,sanju trailer,download sanju movie ,बॉलीवुड,संजू,संजय दत्त बायोपिक,रणबीर कपूर,कर हर मैदान फतह संजू नया गाना

‘संजू’ 29 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, मनीषा कोईराला और बोमन ईरानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सफलता के कयास अभी से ही लगाए जा रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com