सलमान - अरशद को नहीं पसंद आया था 'संजू' का फिल्मी अवतार, तो जवाब में कुछ ऐसा बोले रणबीर कपूर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 June 2018 2:34:40

सलमान - अरशद को नहीं पसंद आया था 'संजू' का फिल्मी अवतार, तो जवाब में कुछ ऐसा बोले रणबीर कपूर

बॉलीवुड की गलियों में इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हम कह सकते है कि हूबहू संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है। फिल्म में एक-एक सीन को वैसा ही दिखाने की कोशिश की गई है जैसा संजय की जिंदगी में घटा है लेकिन इतनी परफेक्शन के बावजूद सलमान खान और अरशद वारसी को ऐसा लगा कि संजय दत्त का रोल कोई और नहीं कर सकता।

bollywood,sanjay dutt biopic,sanju,ranbir kapoor,Salman Khan,arshad varshi,sanju movie,sanju trailer,sanju songs,download sanju ,बॉलीवुड,संजय दत्त,रणबीर कपूर,संजू,संजय दत्त बायोपिक

फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर का संजय दत्त अवतार उन्हें खास पसंद नहीं आया है। सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म के बारे में कमेंट करते हुए कहा था कि फिल्म के अंतिम हिस्से में संजय दत्त को खुद अपनी भूमिका निभानी चाहिए थी क्योंकि वह इस रोल के साथ न्याय कर सकते हैं।

bollywood,sanjay dutt biopic,sanju,ranbir kapoor,Salman Khan,arshad varshi,sanju movie,sanju trailer,sanju songs,download sanju ,बॉलीवुड,संजय दत्त,रणबीर कपूर,संजू,संजय दत्त बायोपिक

सलमान की इस बात कर रणबीर कपूर का रिएक्शन

बॉलीवुड के सुल्तान के मुंह से ऐसा कुछ सुनकर रणबीर का कहना है कि क्या आज तक किसी भी व्यक्ति ने अपनी बायॉपिक में खुद की भूमिका नहीं निभाई है। मेरा मानना है कि इससे कैरक्टर के इफेक्ट में कमी आ जाती है।
- रणबीर ने कहा कि वह जानते हैं कि संजय दत्त से उनकी तुलना की जाएगी लेकिन उन्होंने इस रोल के पूरी शिद्दत के साथ बहुत मेहनत से निभाया है।

bollywood,sanjay dutt biopic,sanju,ranbir kapoor,Salman Khan,arshad varshi,sanju movie,sanju trailer,sanju songs,download sanju ,बॉलीवुड,संजय दत्त,रणबीर कपूर,संजू,संजय दत्त बायोपिक

- रणबीर ने कहा कि ऑडियंस को ये जरूर लगना चाहिए कि वह संजय दत्त के किरदार को निभाते हुए देख रहे हैं, चाहे वह उनकी जवानी का दौर हो या 40 साल के बाद वाली उम्र का दौर। हालांकि रणबीर कपूर यह भी मानते हैं कि वह दूसरे संजय दत्त नहीं हो सकते हैं।

खबरों की मानें तो संजू में माधुरी के रोल में करिश्मा तन्ना नजर आएंगी। फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल, जिम सरभ भी हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सफलता के कयास अभी से ही लगाए जा रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com