करण जौहर ने संजय और माधुरी को 'कलंक' के लिए ऐसे किया तैयार, बेलने पड़े थे पापड़

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Apr 2018 12:54:51

करण जौहर ने संजय और माधुरी को 'कलंक' के लिए ऐसे किया तैयार, बेलने पड़े थे पापड़

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी। माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में साथ काम करना इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है। श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी जगह इस फिल्म में उनके रोल के लिए चुना गया एक वक्त उनकी राइवल रहीं दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को। माधुरी दीक्षित के इस फिल्म में एंट्री लेने में एक बड़ी रुकावट थी फिल्म में संजय दत्त का होना। एक जमाने में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर के किस्से आम रहे थे। अब सबसे बड़ी परेशानी थी दोनों को एक ही फिल्म के काम करने के लिए राजी करना। खबरों की मानें तो जब करण जौहर ने माधुरी दीक्षित से फिल्म में संजय दत्त के साथ काम करने में किसी तरह की असहजता की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि उन्हें ‘किसी’ के भी साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद बारी आई संजय दत्त की तो संजय दत्त को समझाने के लिए करण जौहर को पापड़ बेलने पड़े। करण जौहर ने संजय को समझाया कि उनके बीच पास्ट में जो कुछ भी था उस पर मिट्टी डालें और आगे बढ़े। दोनों शादीशुदा हैं बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं, ऐसे में इस बातों को बीच में न आने दे।

करण जौहर के समझाने के बाद संजय दत्त सहज महसूस कर सके। इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को भी कास्ट किया गया है। खबरों की मानें तो ‘कलंक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित माता-पिता के किरदार में नजर आएंगे। जबकि आदित्य और वरुण फिल्म में सौतेले भाईयों की भूमिका में दिेखेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com