‘टाइगर जिंदा है’ ने पूरा किया एक वर्ष, ट्वीट करके बताया

By: Geeta Mon, 24 Dec 2018 6:17:51

‘टाइगर जिंदा है’ ने पूरा किया एक वर्ष, ट्वीट करके बताया

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर रेस-3 देने वाले सलमान खान इन दिनों पूरी तरह से क्रिसमस की छुट्टियों के साथ अपने जन्म दिन का जश्न मना रहे हैं। इसके चलते उन्होंने आगामी वर्ष प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग को बंद कर रखा है। जनवरी माह में इसकी शूटिंग फिर शुरू होगी।

‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं जिन्होंने उनके साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगट जिंदा है’ बनाई हैं। सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को रिलीज हुए शनिवार को एक वर्ष पूरा हो गया है और इस अवसर पर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने पुराने दिनों को याद किया।

bollywood,Salman Khan,tiger zinda hai ,बॉलीवुड,सलमान खान,टाइगर जिंदा है

जफर ने ट्वीट किया, ‘‘समय उड़ता है....‘टाइगर जिंदा है’ को एक वर्ष पूरा हुआ। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।’’ ‘टाइगर जिंदा है’ कबीर खान द्वारा निर्देशित वर्ष 2012 की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल थी, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था। इसमें अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में नजर आईं थीं। अली अब्बास जफर एक बार फिर सलमान और कैटरीना के साथ फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com