3डी में रिलीज होगा सलमान खान की 'रेस 3' का अगला गाना 'अल्लाह दुहाई है'

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 June 2018 12:26:57

3डी में रिलीज होगा सलमान खान की 'रेस 3' का अगला गाना 'अल्लाह दुहाई है'

सलमान खान की फिल्म रेस 3 जल्द ही सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली है वही फिल्म से जुड़े कलाकार फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है हाल ही में सलमान खान, अनिल कपूर और जैकलीन फर्नांडिज प्रमोशन के लिए कलर्स चैनल पर जल्द शुरू होने वाला डांस शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंची। वहा तीनो ने मिलकर खूब मस्ती की।

'अल्लाह दुहाई है' को 3डी में रिलीज

अब खबरे आ रही है कि 'हीरिये' और 'सेल्फिश' के बाद 'रेस 3' के निर्माता अब फ्रेंचाइजी के थीम सॉन्ग 'अल्लाह दुहाई है' को 3डी में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। 'रेस' का थीम ट्रैक 'अल्लाह दुहाई है' अपने पहले पार्ट के रिलीज के वक्त से ही दर्शकों के बीच हिट रहा है।

अब तक दोनों फिल्मों में टाइटल ट्रैक को सभी स्टार कलाकारों के साथ फिल्माया गया है और इस बार भी थीम सॉन्ग में सलमान खान, जैकलिन, अनिल कपूर, साकिब सलीम, डेजी शाह और बॉबी देओल सहित फिल्म की पूरी कास्ट शामिल है। लेकिन इस बार, निर्माताओं ने मुंबई में लॉन्च इवेंट के दौरान इसमे अतिरिक्त पंच जोड़ने का फैसला किया है।

फिल्म के निर्माता 3डी में गाने को दिखाने के लिए बहुत उत्सुक हैं और इसलिए कल एक कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर गाने को लॉन्च करने की योजना बनाई गई है। निर्देशक रेमो डिसूजा इससे पहले 3डी डांस फिल्म में काम कर चुके है और अब अपनी पहली 3डी एक्शन फिल्म के लिए तैयार है।

इस पर बात करते हुए रेमो ने कहा, 'हम मीडिया को कुछ खास अनुभव करवाना चाहते थे इसिलए हमने इस गाने को 3डी में लॉन्च करने का फैसला किया है। यह अपनी ही तरह का अनोखा इवेंट होगा और हम इसके लिए ख़ासा उत्साहित है।' रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। 'रेस 3' को दुनिया भर में 3डी और 2डी फॉरमेट में रिलीज किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com