अफसोस! इतना गिर गया है सितारों का स्तर, अपने ‘अण्डरवियर’ तक को नहीं छोड़ा

By: Geeta Wed, 19 Dec 2018 3:11:10

अफसोस! इतना गिर गया है सितारों का स्तर, अपने ‘अण्डरवियर’ तक को नहीं छोड़ा

एक दौर था जब फिल्मों के पोस्टरों से दर्शकों को इस बात का पता चलता था कि उनके प्रिय अभिनेता की कौन सी फिल्म आ रही है और प्रदर्शन के साथ ही सिनेमाघरों के बाहर लम्बी कतारें नजर आती थीं। एक आज का दौर है जहाँ सितारे दर्शक के घर-घर जाकर उनसे अपनी फिल्म देखने की भीख मांगता नजर आता है। टेलीविजन के विभिन्न चैनलों पर वह स्वयं अपनी फिल्म को देखने की दर्शकों से अपील करता है। कहता है इस तारीख को मेरी फिल्म आ रही है आप लोग उसे देखने जरूर जाना।

सितारों के इन प्रमोशन में कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं जो उनके स्तर को गिराती चली जाती हैं। हाल ही में इस बात का अहसास सलमान खान के शो बिग बॉस-12 पर हुआ जहाँ सलमान खान ने शाहरुख खान से यह पूछा कि बताइये आप सप्ताह में कितने दिन अण्डरवियर नहीं पहनते।

bollywood,Salman Khan,Shah Rukh Khan,bigg boss 12 ,बॉलीवुड,सलमान खान,शाहरुख़ खान,बिग बॉस 12

ज्ञातव्य है कि शाहरुख खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘जीरो’ का प्रमोशन करने सलमान खान के शो बिग बॉस में गए थे। जहाँ दोनों ने एक गेम खेला जिसमें उन्हें कुछ प्रश्नों का जवाब देना था। प्रश्न भी अजीबो-गरीब थे। इन्हीं प्रश्नों के बीच में शाहरुख खान के पास एक प्रश्न आया कि वे सप्ताह में कितनी बार अण्डरवियर नहीं पहनते हैं।

इस प्रश्न के जवाब में शाहरुख खान ने भी बिना किसी सोच विचार के उत्तर दिया एक बार। रविवार का दिन ऐसा होता है जब वे अण्डरवियर नहीं पहनते हैं, क्योंकि उस दिन छुट्टी होती है। शाहरुख खान का जवाब विचारणीय है क्योंकि रविवार के दिन कमोबेश पुरुष घर पर ही होते हैं ऐसे में क्या वे भी इसे नहीं पहनते होंगे।

फिल्म सितारे दर्शकों की नजरों में आइकॉन बने होते हैं। दर्शक उन्हें देखकर उन चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिनका वे उपयोग करते हैं। ऐसे में सितारों को अपनी इमेज का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें इस बात को सोचना चाहिए कि उनकी कही गई बातों का कहीं कोई गलत अर्थ न निकाल ले।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com