जब गर्लफ्रेंड के घर रंगे हाथ पकड़े गये थे सलमान खान...

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Aug 2018 3:52:47

जब गर्लफ्रेंड के घर रंगे हाथ पकड़े गये थे सलमान खान...

सलमान खान Salman Khan का गेम शो दस का दम Dus ka Dum वैसे तो लोगों के दिलों में ज्यादा जगह नहीं बना पाया लेकिन इसमें रोजाना हो रहे सलमान खान से जुड़े खुलासों Salman Khan Secrets से यह शो चर्चा में बना हुआ है। इस शो में प्रतियोगियों के साथ-साथ फिल्म स्टार्स भी अपने फिल्मों के प्रोमोशन को लेकर पहुंचते रहते हैं। हाल ही में एक शो के दौरान सलमान ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे लेकिन उन्होंने शादी नहीं तोड़ी बल्कि वो छोड़ कर चली गई। वही इसके बाद एक और शो के दौरान सलमान ने स्वीकार किया कि वह स्कूल के दिनों में अपनी टीचर से फ्लर्ट किया करते थे। वही अब सलमान की जिंदगी से जुड़ा एक और राज़ सामने आया है। दरहसल हाल ही में इस शो में बॉलीवुड कालकार राजकुमार राव Rajkumar Rao और श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor अपनी फिल्म 'स्त्री' Stree के प्रमोशन करने पहुंचे थे।

इस दौरान 'दस का दम' के सेट पर सलमान खान ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के सामने अपने बारे में एक अहम राज खोला। सलमान ने बताया 'एक बार जब मैं अपने एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था तब उसके पैरेंट्स मुझे रंगे हाथ पकड़ लिया था। ऐसा हुआ था कि जब मैं उसके घर गया था तो घर पर उसे छोड़कर कोई नहीं था लेकिन अचानक से उसके पैरेंट्स घर पर आ गए। इसलिए मुझे अलमारी छुपना पड़ा लेकिन अलमारी के धूल ने सारा काम बिगाड़ दिया। धूल के कारण मुझे छींक आ गई और उसके पापा ने मुझे पकड़ लिया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि मैं उन्हें पसंद आया। ऐसी घटना बहुत सारे लड़कों के साथ हुई होगी।'

सलमान के इस दिलचस्प किस्से के बाद राजकुमार राव ने भी अपनी कहानी बताई। उन्होंने कहा, 'एक बार मैं भी कुछ ऐसी ही हालात से गुजर चुका हूं, जब मेरी गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स अचानक से घर पहुंच गए थे तब मुझे भी गर्लफ्रेंड की बालकनी में दो घंटे तक छिपाना पड़ा था।'

सलमान इस वक्त अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके साथ एक बार फिर कटरीना कैफ होंगी।

बता दें कि 'स्‍त्री' फिल्‍म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को चंदेरी को बैकड्रॉप में रखकर सच्ची घटनाओं को आधार बनाकर लिखा गया है। फिल्म में आदमी रहस्यमई ढंग से गायब होने लगते हैं। फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्‍म में राजकुमार राव के साथ फिर से एक्‍टर पंकज त्रिपाठी का भी जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्‍म 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com