जबरदस्त धमाका: रेस-3 का ट्रेलर

By: Geeta Thu, 29 Mar 2018 09:34:44

जबरदस्त धमाका: रेस-3 का ट्रेलर

इस वर्ष 15 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित हो जा रही सलमान खान की फिल्म रेस-3 को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पूर्व सलमान खान ने इस फिल्म के पोस्टरों के जरिए फिल्म के कलाकारों से दर्शकों को परिचित कराया था। हालांकि इन पोस्टरों वो प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी उम्मीद की थी। हां इसके बावजूद रेस-3 के प्रति दर्शक उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।

bollywood,Salman Khan,race 3,race 3 trailer,bobby deol,anil kapoor,jacqueline fernandez,race 3 movie,race 3 film,download race 3,race 3 songs ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3,रेस 3 ट्रेलर

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को चर्चा आम हो रही है कि सलमान खान की रेस-3 का ट्रेलर अप्रैल मध्य तक प्रदर्शित कर दिया जाएगा। रेस-3 सफल फ्रैंचाइजी ‘रेस’ का अगला भाग है, जिसके साथ पहली बार सलमान खान का नाम जुड़ा है। इससे पूर्व इस सीरीज को सैफ अली खान की माना जाता रहा है। रमेश तौरानी निर्मित ‘रेस’ सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

bollywood,Salman Khan,race 3,race 3 trailer,bobby deol,anil kapoor,jacqueline fernandez,race 3 movie,race 3 film,download race 3,race 3 songs ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3,रेस 3 ट्रेलर

इस बार इस सीरीज के साथ सलमान खान न सिर्फ अभिनेता के तौर पर जुड़े हैं अपितु वे इसके निर्माता भी हैं। कहा जा रहा है कि रमेश तौरानी और सलमान खान ने दिल खोलकर इसके एक्शन दृश्यों पर पैसा खर्च किया है।

bollywood,Salman Khan,race 3,race 3 trailer,bobby deol,anil kapoor,jacqueline fernandez,race 3 movie,race 3 film,download race 3,race 3 songs ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3,रेस 3 ट्रेलर

वहीं इस बात की भी चर्चा हो रही है कि सलमान खान अपनी इस फिल्म के सैटेलाइट राइट 150 करोड़ में बेचना चाहते हैं। हालांकि अभी तक उनको इसके लिए कोई खरीददार नहीं मिला है। गौरतलब है कि उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के सैटेलाइट राइट 70 करोड़ में बिके थे।

bollywood,Salman Khan,race 3,race 3 trailer,bobby deol,anil kapoor,jacqueline fernandez,race 3 movie,race 3 film,download race 3,race 3 songs ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3,रेस 3 ट्रेलर

रेस-3 में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल दिखायी देंगे। बॉबी लम्बे समय बाद किसी हिट फिल्म के साथ जुड़े हैं। उम्मीद की जा रही है कि रेस-3 के बाद उन्हें अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलेंगे और उनका करियर अपनी पटरी पर लौट आएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com