रेस-3 का अन्तिम पोस्टर जारी, एक साथ नजर आई ‘फैमिली’

By: Geeta Mon, 26 Mar 2018 08:43:27

रेस-3 का अन्तिम पोस्टर जारी, एक साथ नजर आई ‘फैमिली’

कल सलमान खान ने ईद पर प्रदर्शित होने वाली रेस-3 फैमिली के अन्तिम सदस्य का पोस्टर जारी किया था। जिसमें अनिल कपूर बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी और हाथों में गन लिए हुए नजर आए थे। आज सलमान खान ने रेस-3 का अन्तिम पोस्टर जारी किया है जिसमें पूरी फैमिली एक साथ दिखाई दे रही है। इस नए पोस्टर में सलमान और बॉबी देओल समेत अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम नजर आ रहे हैं।

इस पोस्टर को ट्विटर पर साझा करने के साथ-साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘और यह है रेस 3 फैमिली: अब रेस की शुरुआत करते है। जहां इस पोस्टर में सलमान सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे है वहीं बाकी लोग उनके पीछे खड़े हैं।’ जारी हुए पोस्टर में एक टैग लाइन है 'आपको दुश्मनों कि जरुरत नहीं जब आपके पास परिवार है।'

अनिल कपूर का पोस्टर जो अंदाज नजर आया है उससे स्पष्ट हो रहा है कि उनके हाथों में अब वो ताकत नहीं रही है कि वे एक हाथ में गन को संभाल सकें और दुश्मन का खात्मा कर सकें। साथ ही उनकी गन का मुँह नीचे की ओर है, जाहिर वो किसी ऐसे दुश्मन का खात्मा करने जा रहे हैं, जो उनके पैरों में गिरकर माफी मांग रहा है, जिसे वे मारना नहीं चाहते लेकिन अपने परिवार की खातिर उन्हें मजबूरी में उसे खत्म करना पड़ रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com