रेस-3 में आया बदलाव, शूटिंग शुरू, 15 जून को प्रदर्शन

By: Geeta Sat, 14 Apr 2018 4:23:13

रेस-3 में आया बदलाव, शूटिंग शुरू, 15 जून को प्रदर्शन

जोधपुर जेल से छूटने के बाद अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी ईद पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म रेस-3 की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की पटकथा में सलमान खान के विदेश जाने में आने वाली अड़चनों को देखते हुए कुछ बदलाव किया गया है, उसके बाद फिल्म की शेष समस्त शूटिंग को भारत में शूट करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह के साथ मुंबई स्थित एक स्टूडियो में शूटिंग पर पहुंचे।

A post shared by Movie Freak (@moviefreak123) on

जिन दृश्यों की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में की जा रही है, उन्हें पहले अबू धाबी में फिल्माया जाना था। लेकिन जोधपुर कोर्ट द्वारा सलमान खान के विदेश जाने पर रोक लगाने के कारण यह नहीं हो सकता था, ऐसे में उसे भारत में फिल्माया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए फिल्म की पटकथा में थोड़ा बदलाव किया गया है। फिल्म के वीएफएक्स और कम्प्यूटर ग्राफिक्स के काम को तेजी के साथ किया जा रहा है जिससे फिल्म अपनी तय तारीख 15 जून को प्रदर्शित की जा सके।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com