अमिताभ-अमजद की यादें ताजा करते सलमान-बॉबी

By: Geeta Sat, 14 Apr 2018 10:06:32

अमिताभ-अमजद की यादें ताजा करते सलमान-बॉबी

बॉलीवुड में इन दिनों सलमान खान और बॉबी देओल को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। इन चर्चाओं में यह कहा जा रहा है कि सलमान खान बॉबी देओल के करियर को पूरी तरह से संवारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने उनके पिता धर्मेन्द्र को यह वचन दिया है कि बॉबी के करियर के लिए वो कोई भी कमी नहीं छोड़ेंगे।

bollywood,Salman Khan,bobby deol,amitabh bachchan,amjad khan ,बॉलीवुड,सलमान खान,बॉबी देओल,अमिताभ बच्चन,अमजद खान

इन दिनों इन दोनों सितारों की बांडिंग अमिताभ बच्चन और अमजद खान की याद ताजा कर रही हैं। ‘शोले’ में नायक और खलनायक के रूप में नजर आई यह जोड़ी बाद में कई फिल्मों में एक साथ आई। यह दोनों एक दूसरे को ‘टाइगर’ कहकर बुलाते थे।

कुछ ऐसा ही सलमान और बॉबी देओल भी कर रहे हैं। यह दोनों आपस में बातचीत करते हुए ‘मामू’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। सलमान बॉबी से पूछते हैं और मामू क्या हालचाल हैं। जवाब में बॉबी भी उन्हें कहते हैं ‘मामू सब ठीक है। आशा करता हूँ आप के साथ भी सब कुछ ठीक होगा।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com