श्रद्धा कपूर का बयान, ‘भारत’ का प्रस्ताव नहीं आया मेरे पास

By: Geeta Tue, 27 Mar 2018 00:07:18

श्रद्धा कपूर का बयान, ‘भारत’ का प्रस्ताव नहीं आया मेरे पास

बॉलीवुड गलियारों में आज पूरा दिन श्रद्धा कपूर के नाम की चर्चा होती रही। कारण रहा सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म ‘शॉटगन शादी’ में उनकी उपस्थिति का। मीडिया में ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शॉटगन शादी’ के लिए श्रद्धा कपूर से बात की जा रही है और बहुत ही जल्द इन दोनों फिल्मों के लिए श्रद्धा कपूर के नाम का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।

हालांकि अब श्रद्धा कपूर ने खुद मीडिया में आकर इन खबरों पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके पास इन नामों की एक भी फिल्म का प्रस्ताव नहीं आया है। जो खबरें मीडिया में बताई जा रही हैं वो केवल अफवाहें हैं और उनमें किसी प्रकार की वास्तविकता नहीं है।

bollywood,shraddha kapoor,bharat,Salman Khan,bharat movie,bharat songs,download bharat ,बॉलीवुड,श्रद्धा कपूर,भारत,सलमान खान,शॉटगन शादी,सिद्धार्थ मल्होत्रा

श्रद्धा कपूर ने अपने बयान में बताया है कि, ‘इस समय मीडिया में मेरे नाम के साथ कई सारी फिल्मों को जोड़ा जा रहा है। मैं बताना चाहती हूं कि मेरे लिए ऐसी किसी भी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। मैं इस समय केवल ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘स्त्री’ और ‘साहो’ पर काम कर रही हूं। इन तीनों फिल्मों के अलावा मेरे पास इस समय कोई भी फिल्म नहीं है। जब भी मैं कोई नया प्रोजेक्ट साइन करूंगी तो मेरे प्रोड्यूसर खुद उसका आधिकारिक ऐलान करेंगे, तब तक आप ऐसी किसी भी फिल्म पर भरोसा न करें।

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर से पहले सलमान खान की ‘भारत’ के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम भी मीडिया में आ चुका है। बताया गया था कि प्रियंका चोपड़ा बहुत ही जल्द बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं और इसके लिए वो सलमान खान की ‘भारत’ को चुन रही हैं। हालांकि न तो प्रियंका चोपड़ा और न ही ‘भारत’ के निर्माताओं की तरफ से इसको लेकर कुछ भी कहा गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com