ईद 2019: त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी होगी सलमान खान की ‘भारत’

By: Geeta Mon, 16 Apr 2018 12:09:05

ईद 2019: त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी होगी सलमान खान की ‘भारत’

सलमान खान को लेकर दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले लेखक निर्देशक अली अब्बास जफर इन दिनों अपनी तीसरी फिल्म ‘भारत’ के लिए स्टार कास्ट फाइनल करने में लगे हुए हैं। यह उनकी सलमान खान के साथ तीसरी फिल्म है, जिसका निर्माण सलमान खान के बहनोई अभिनेता अतुल अग्निहोत्री करने जा रहे हैं। अतुल इससे पहले सलमान खान को लेकर ‘बॉडीगार्ड’ का निर्माण कर चुके हैं। कोरियन फिल्म ‘ओड टू माइ फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक बनने जा रही इस फिल्म के लिए अली अब्बास जफर ने अली अब्बास जफर ने दो नायिकाओं को फाइनल किया है। गत वर्ष जब इस फिल्म के निर्माण की घोषणा हुई तभी इसके लिए सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ का नाम तय कर लिया गया था। लेकिन अब इस फिल्म में ट्विस्ट यह आया है कि अली अब्बास जफर ने एक और नायिका प्रियंका चोपड़ा को अपने इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में जुड़ा है।

bollywood,Salman Khan,bharat,priyanka chopra,katrina kaif,bharat movie,bharat songs,download bharat ,बॉलीवुड,सलमान खान,भारत,प्रियंका चोपड़ा,कैटरीना कैफ

बताया जा रहा है कि अली अब्बास के निर्देशन में बनने जा रही यह फिल्म एक ट्रायएंगल लव स्टोरी (त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी) है, जिसमें एक नायक—सलमान खान—दो नायिकाएँ—कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी। यह दोनों नायिकाएँ अब्बास के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। कैटरीना कैफ ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, टाइगर जिंदा है और प्रियंका चोपड़ा गुंडे में अली अब्बास जफर के साथ काम कर चुकी हैं। कैटरीना सलमान खान के साथ गत वर्ष टाइगर जिंदा है में नजर आईं थी, जबकि प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ आखिरी बार फिल्म सलाम-ए-इश्क में काम किया था, जिसे निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com