माल्टा में शुरू हुई फिल्म 'भारत' की शूटिंग, सलमान ने इस अंदाज में दी जानकारी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 Aug 2018 1:29:48

माल्टा में शुरू हुई फिल्म 'भारत' की शूटिंग, सलमान ने इस अंदाज में दी जानकारी

सलमान खान की फिल्म 'भारत' पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। पहले प्रियंका का अचानक 'भारत' को ना कहना फिर फिल्म में कटरीना की एंट्री। कहा जा रहा है कि कटरीना ने फिल्म के लिए हामी भर दी है,जिससे सलमान काफी खुश हैं। वह पहले भी इस फिल्म के लिए कटरीना को ही लेना चाहते थे। वही इस फिल्म की शूटिंग चालू हो गई है। फिल्म का पहला शिड्यूल कुछ समय पहले ही मुंबई में पूरा हुआ था। इस शिड्यूल में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी के भी सीक्वेंस थे और दोनों ने साथ में इसकी शूटिंग खत्म की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले शिड्यूल में सर्कस के सीन्स की शूटिंग हुई है और साथ ही एक गाना भी शूट किया गया है। इस गाने को काफी बड़े स्तर पर शूट किया गया था क्योंकि गाने में करीब 500 बैकग्राउंड डांसर्स ने हिस्सा लिया है। वही अब इस फिल्म का दूसरा शिड्यूल माल्टा में शुरू हो गया है, जिसकी जानकारी खुद सलमान ने ट्वीट कर दी है और साथ ही अपनी ये खास फोटो भी शेयर की है।

बता दें कि सलमान खान की बहन और जीजा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं जबकि ‘टाइगर जिंदा है’ फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। अब इस शूट के बाद फिल्म के कुछ हिस्सों को माल्टा में फिल्माया जाना है और इस बार इन सीन्स के लिए सलमान के साथ ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही भी शूट करने वाली है। नोरा फतेही फिल्म के शूट के लिए एक दिन पहले ही माल्टा के लिए निकल गईं थी।

बता दें कि ‘दबंग खान’ की इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। फिल्म कई दशकों की कहानी कहेगी और इसमें सलमान खान 30 से लेकर 60 साल तक के व्यक्ति की जिंदगी पर्दे पर जीने वाले है। फिल्म में कई खतरनाक स्टंट्स भी दिखाई देंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com