शानदार ओपनिंग के बावजूद इन दो से पिछड़ी सलमान खान की 'भारत', क्रिकेट मैच न होता तो टूट जाता रिकॉर्ड

By: Geeta Fri, 07 June 2019 2:52:42

शानदार ओपनिंग के बावजूद इन दो से पिछड़ी सलमान खान की 'भारत', क्रिकेट मैच न होता तो टूट जाता रिकॉर्ड

सलमान खान (Salman Khan) की वर्ष की सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत (Bharat)’ वर्ष 2019 की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म को लेकर ट्रेड विश्लेषकों का जो अनुमान था यह उनसे आगे गई है। विश्लेषकों का कहना था कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है लेकिन इसने पहले दिन 42.30 करोड़ का कारोबार किया है। इस कमाई के साथ उसने 2019 में अब तक प्रदर्शित हुई सभी फिल्मों को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है। ‘भारत (Bharat)’ के सामने पहले दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘केसरी (Kesari)’ और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘गली बॉय (Gully Boy)’ फिल्में भी पानी मांगती नजर आई हैं, जिन्होंने इस साल दमदार आंकड़े दर्ज कराए हैं।

Salman Khan,bharat,bharat opening,thugs of hindostan,avengers endgame,katrina kaif,salman khan news,bharat box office report,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,भारत की कमाई,ठग्स ऑफ हिंदोस्तान,एवेंजर्स एंडगेम

इन फिल्मों से पिछड़ी ‘भारत’

इतना सब कुछ होने के बावजूद सलमान खान की फिल्म दो फिल्मों के आंकड़ों को पार करने में सफल नहीं हो पाई है। इन दो फिल्मों में एक फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)’ है जो वर्ष 2018 दीवाली के मौके पर आई थी। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ का कारोबार किया था। यह हिन्दी सिनेमा इतिहास की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है।

Salman Khan,bharat,bharat opening,thugs of hindostan,avengers endgame,katrina kaif,salman khan news,bharat box office report,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,भारत की कमाई,ठग्स ऑफ हिंदोस्तान,एवेंजर्स एंडगेम

इसके बाद दूसरा नम्बर आता है हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)’ का, जो इस वर्ष 26 अप्रैल को प्रदर्शित हुई थी। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत में अपने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ वो फिल्म है, जिसने साल 2019 में सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कराई थी, जिसे सलमान खान की ‘भारत’ भी पछाडऩे में नाकामयाब रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ‘भारत’ साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com