सलमान ने फैन्स को किया इशारा- अब घर जाओ क्योंकि मुझे नींद आ रही है; देखें वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Apr 2018 1:26:16

सलमान ने फैन्स को किया इशारा- अब घर जाओ क्योंकि मुझे नींद आ रही है; देखें वीडियो

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सलमान खान मुबंई पहुंचे। मुबंई में फैंस ने उनका गरमजोशी से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि सलमान खान रात 8:15 बजे अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। घर पहुंचे ही सलमान खान के हजारों फैन्स की भीड़ उनके घर के सामने अपने सुपरस्टार का स्वागत करने के लिए खड़ी थी। तबरीबन 8.30 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी का पर्दा उठा और सलमान ने अपने फैन्स का हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर और सलाम ठोकर अभिवादन किया। इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ था। सलमान खान ने छोटी बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल शर्मा को गोद में उठाया था। उनके पिता सलीम खान और मां सलीमा खान भी बालकनी में खड़े दिखाई दिए। सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी यहां नजर आए। फैन्स का धन्यवाद देने के बाद उन्होंने इशारों में कहा कि अब उन्हें नींद आ रही है। इस दौरान उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे सलमान अपने फैन्स को मानो इशारों में कह रहे हैं कि अब घर जाओ क्योंकि मुझे नींद आ रही है।

जैसे ही सलमान खान घर पहुंचे, वैसे ही बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने आए। कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण धवन, प्रभुदेवा से लेकर कई सेलेब्स देर रात गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। सलमान खान की आगामी फिल्म 'रेस 3' के सभी स्टार्स को उनके घर के बाहर देखा गया।

bollywood,Salman Khan,galaxy apartment,blackbuck poaching case,bail,jodhpur ,बॉलीवुड,सलमान खान,काला हिरण शिकार मामला

bollywood,Salman Khan,galaxy apartment,blackbuck poaching case,bail,jodhpur ,बॉलीवुड,सलमान खान,काला हिरण शिकार मामला

bollywood,Salman Khan,galaxy apartment,blackbuck poaching case,bail,jodhpur ,बॉलीवुड,सलमान खान,काला हिरण शिकार मामला

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com