39 साल की उम्र में तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई सलमान की ये हीरोइन, बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 May 2018 10:30:48

39 साल की उम्र में तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई सलमान की ये हीरोइन, बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर

सलमान खान के साथ 90 के दशक में 'बंधन' और 'जुड़वा' जैसी सुपर हिट फिल्मे देने वाली रंभा एक बार फिर चर्चा में हैं। रंभा 39 साल की हैं और वो एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। रंभा ने अपनी प्रेग्नेंसी को खुद कंफर्म किया है। ये तीसरी बार है जब रंभा बच्चे को जन्म देंगी।

bollywood,Salman Khan,rambha pregnant,rambha,rambha photos ,बॉलीवुड,सलमान खान,रंभा

इससे पहले दो बेटियों को जन्म दे चुकी हैं। जिनकी क्यूट तस्वीरे वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती है। रंभा की बेटियों के नाम लाण्या और साशा हैं।

bollywood,Salman Khan,rambha pregnant,rambha,rambha photos ,बॉलीवुड,सलमान खान,रंभा

लाण्या 7 साल की हैं और साशा 4 साल की। हाल ही में रंभा ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ एक फोटो शेयर की है।

bollywood,Salman Khan,rambha pregnant,rambha,rambha photos ,बॉलीवुड,सलमान खान,रंभा

फोटो शेयर करते हुए रंभा ने लिखा, 'ये बहुत खुशी का पल है। मैं ये खुशखबरी आप सबके साथ शेयर करना चाहती हूं। मैं प्रेग्नेंट हूं और हम तीसरे बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करते हुए गर्व महसूस कर रही हूं।' 'मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं। मेरी और मेरे परिवार के लिए दुआ करें।'

bollywood,Salman Khan,rambha pregnant,rambha,rambha photos ,बॉलीवुड,सलमान खान,रंभा

बता दे, रंभा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी है और बॉलीवुड में भी उन्होंने काफी नाम कमाया। रंभा ने साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी की थी और कनाडा में शिफ्ट हो गई थीं। पिछले साल दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ गई थी। रंभा के पति ने कोर्ट में केस भी कर दिया था।

bollywood,Salman Khan,rambha pregnant,rambha,rambha photos ,बॉलीवुड,सलमान खान,रंभा

लेकिन कुछ दिन बाद खबर आई कि दोनों का मामला सुलझ गया है। अपनी लड़ाई सुलझाने के लिए दोनों ने काउंसलिंग का सहारा लिया था। रंभा ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी फिल्में की थीं।

bollywood,Salman Khan,rambha pregnant,rambha,rambha photos ,बॉलीवुड,सलमान खान,रंभा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com