सलमान की इस एक्ट्रेस को मिल रहे है धमकी भरे मैसेज, बैंक अकाउंट भी हुआ ब्लॉक
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 July 2018 7:08:04
सलामन खान के साथ फिल्म वांटेड में काम कर चुकी एक्ट्रेस आयशा टाकिया को इन दिनों फोन पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। आयशा के पति और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। फरहान ने ट्वीट में नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज को भी टैग किया है।
फरहान ने ट्वीट कर लिखा है- मेरी पत्नी, मां और बहन को एक अनजान शख्स परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं, फरहान ने मुंबई पुलिस पर कोई एक्शन न लेने का आरोप भी लगाया है।
फरहान ने लिखा है- मुंबई पुलिस के डीसीपी दाहिया मेरे फोन कॉल्स और मैसेजेस का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मेरी पत्नी, मां और बहन के बैंक अकाउंट भी जबरन ब्लॉक कर दिए हैं। इतना ही नहीं फरहान ने डीसीपी दाहिया से हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
हालांकि बाद में फरहान ने वो ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेन भारती ने फोन किया और उनकी मदद की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान पर उनके Ex बिजनेस पार्टनर काशिफ खान ने एफआईआर दर्ज कराई है। काशिफ ने फरहान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि यही वो शख्स है, जो फरहान की फैमिली को परेशान कर रहा है।
My wife @Ayeshatakia , mother & sisters are being harassed,threatened stalked by a litigant, @MumbaiPolice #dcpDahiya refusing to answer my calls or messages. #DahiyaIPS has illegally frozen our bank accounts Dear PM @narendramodi ji @SushmaSwaraj Pls intervene!! #betibachao
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) July 3, 2018