'भारत' के मिलते ही कटरीना कैफ को हुआ डबल मुनाफा, सलमान देंगे इतनी फीस
By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Aug 2018 4:33:48
सलमान खान की फिल्म 'भारत' पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। पहले प्रियंका का अचानक 'भारत' को ना कहना फिर फिल्म में कटरीना की एंट्री। कहा जा रहा है कि कटरीना ने फिल्म के लिए हामी भर दी है,जिससे सलमान काफी खुश हैं। वह पहले भी इस फिल्म के लिए कटरीना को ही लेना चाहते थे। अब जब प्रियंका चोपड़ा फिल्म से अलग हो गईं हैं तो कटरीना बिना फीस तय किए ही राजी हो गईं। जिसके बाद सलमान ने डिसाइड किया है कि वे कटरीना को भी उतनी ही फीस देंगे जितनी प्रियंका को दी गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका को 12 करोड़ रुपए फिल्म के लिए दिए गए थे। वहीं कटरीना करीब 5-6 करोड़ रुपए एक फिल्म के लिए फीस के तौर पर लेती हैं।
अली अब्बास ज़फर ने किया था अप्रोच
कैटरीना ने कहा, "फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास का कॉल आया था। वे मुझे गोल्डफिश बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे स्क्रिप्ट भेज दी है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तब मुझे मेरा कैरेक्टर बहुत पसंद आया। अब मुझे खुशी है कि मैं इस फिल्म से जुड़ गई हूं।"
प्रियंका के बाहर होने पर अब्बास ने किया था ट्वीट
अली अब्बास ने ट्वीट करके बताया था, "हां प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने हमें 'निक' ऑफ टाइम में अपने फैसले के बारे में बताया जिसे जानने के बाद हम सभी काफी खुश हैं। भारत की पूरी टीम की ओर से प्रियंका चोपड़ा को शुभकामनाएं।"
सलीम खान बोले-कोई भी आ जाएगा प्रियंका की जगह
सलीम खान ने एक वेबसाइट से टेलीफोनिक बातचीत में कहा था,'कोई भी आ जाएगा उसकी जगह पर। जो भी हुआ वो ठीक है,अगर प्रियंका 'भारत' नहीं कर रही तो न सही,ऐसी बातें इंडस्ट्री में होती रहती हैं। क्या ये पहली बार हो रहा है कि किसी ने कोई फिल्म छोड़ दी? मेरी फिल्म 'जंजीर' भी कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरी थी। वैसे भी कभी-कभी आदमी की कुछ अपनी मजबूरियां होती हैं। मैं अभी ये डिटेल नहीं जानता कि प्रियंका ने आखिर फिल्म क्यों छोड़ी मगर हम उनकी जगह जल्द ही किसी और को कास्ट कर लेंगे। हम उनसे नाराज नहीं हैं और न ही सलमान उनसे नाराज हैं।
बता दे, सलमान ने अब कभी भी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम ना करने की कसम खाई है। सलमान अपने काम को लेकर बहुत गंभीर रहते हैं। वो ये ध्यान रखते हैं कि उनकी फिल्म में जिसे कास्ट किया जा रहा है वो प्रोफेशनल हो। लेकिन प्रियंका ने जो किया उससे दोनों के रिश्ते में दरार पड़ना लाजमी है।