सैफ ने किया खुलासा - मैं और सारा कभी-कभी साथ में ड्रिंक करते हैं, हम दोनों अच्छे दोस्त हैं

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 July 2018 1:56:52

सैफ ने किया खुलासा - मैं और सारा कभी-कभी साथ में ड्रिंक करते हैं, हम दोनों अच्छे दोस्त हैं

फिल्म 'केदारनाथ' से सैफ अली खान की बेटी सारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ-साथ सारा पास रोहित शेट्टी की 'सिंबा' भी है। इस फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे।

bollywood,saif ali khan,sara ali khan ,बॉलीवुड,सारा अली खान,सैफ अली खान

खबरों की मानें तो सारा और उनके पिता सैफ को साथ में फिल्म ऑफर हुई है। सैफ फिल्मों में अलग तरह के रोल करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि वो अपने करियर से काफी खुश और संतुष्ट हैं। सैफ ने कहा, 'बॉलीवुड ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां कोई भी अपने आप को साबित कर सकता है।

bollywood,saif ali khan,sara ali khan ,बॉलीवुड,सारा अली खान,सैफ अली खान

कुछ लोग कहते थे कि करीना मां बन गई हैं इसलिए अब उनकी फिल्में हिट नहीं होंगी। लेकिन ये सच नहीं है। मेरी मां ने भी 60s में कई हिट फिल्में दी हैं।' 'मेरा मानना है कि हम अपनी किस्मत खुद लिखते हैं। जब सारा पैदा हुई थी तब मैं काफी यंग था। हम दोनों कभी-कभी साथ में ड्रिंक करते हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। अगर हम दोनों को कोई साथ में कास्ट करता है तो ये थोड़ा अजीब होगा।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com