शुरू हुई ‘सूर्यवंशी’, रोहित ने डाली इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर

By: Geeta Sat, 02 Feb 2019 1:13:02

शुरू हुई ‘सूर्यवंशी’, रोहित ने डाली इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर

करण जौहर के साथ रणवीर सिंह स्टारर फिल्म बनाने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ’ की शूटिंग गोवा (Goa) में शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी स्वयं रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दी है जिसमें वे अपने क्रू मेम्बर के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, मिशन सूर्यवंशी गोआ रूट पर। गोवा रोहित का पसन्दीदा शूटिंग स्थल है इसी के चलते उन्होंने इसका पहला शेड्यूल गोवा से शुरू किया है।

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सफल फिल्म देने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अब तक सबसे ज्यादा फिल्में अजय देवगन को लेकर बनाई हैं। पिछली फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया है और दो फिल्में—चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले—उन्होंने शाहरुख खान के साथ की हैं। यह पहला मौका है जब वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। ‘राउडी राठौर’ के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर से पुलिस अधिकारी के रूप मे नजर आएंगे।

View this post on Instagram

Mission SOORYAVANSHI En route Goa

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

‘सिम्बा’ के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि रोहित शेट्टी नई स्टारकास्ट के साथ काम करना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने सूर्यवंशी में अक्षय कुमार को लिया है। हालांकि सिम्बा में उन्होंने अजय देवगन का कैमियो करवाया था, इसके लिए उन्होंने कहानी को सिंघम से जोड़ा था। ‘सूर्यवंशी’ के अन्त में भी वे सिंघम और सिम्बा का कैमियो करवाएंगे इसकी झलक उन्होंने सिम्बा के अन्तिम दृश्य में दी थी जिसमें अजय देवगन अक्षय कुमार एटीएस अधिकारी बनने की बधाई देते हुए उनसे जल्द ही मिलने की बात कहते हैं। पिछले दो वर्षों में रोहित ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ी फिल्में दी हैं। ‘सूर्यवंशी’ को लेकर भी बॉक्स ऑफिस अभी से आशान्वित है कि उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। ‘सिम्बा’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com