‘सिंघम’ की तरह ही बनेगा ‘सिम्बा’ का सीक्वल, लेकिन इस शर्त पर
By: Geeta Tue, 18 Dec 2018 5:24:12
इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अभी से अपनी अगली फिल्मों के बारे में सोचने लगे हैं। इन दिनों उनके दिमाग में—सिंघम-3, गोलमाल-5 और अक्षय कुमार के साथ एक अनाम फिल्म के विचार चल रहे हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी ने पत्रकारों को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि यदि यह फिल्म दर्शकों को पसन्द आती है तो वे निश्चित तौर पर इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे।
इससे पहले इस फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) भी कह चुके हैं कि इस फिल्म का दूसरा भाग जरूर बनेगा क्योंकि यह रोहित शेट्टी की फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर कभी असफल नहीं हुए हैं।
रणवीर सिंह-सारा अली खान की फिल्म ‘सिम्बा’ आगामी 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर जहाँ इसके निर्माता निर्देशक आशान्वित नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस को भी पूरी उम्मीद है कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म बड़ी ओपनिंग लेने के साथ-साथ 200 करोड़ के आंकडे को छूने में कामयाब होगी। उम्मीद की जा रही है कि रणवीर सिंह की यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होगी जो पहले बॉक्स ऑफिस पर 27-28 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
‘सिम्बा’ की तुलना लगातार ‘सिंघम’ से होने पर रोहित शेट्टी का कहना है कि, ‘ये स्पेकुलेशंस होते रहेगा और ये गलत नहीं है। लेकिन ये सिम्बा बिलकुल अलग है। ये सिंघम का यूनीवर्स है जिसमें और एक बच्चा बड़ा होता है और करप्ट ऑफिसर है. . . जो कि सिम्बा है। अगर सेम होता तो मैं ही बोर हो जाता बनाते वक्त।’
रणवीर सिंह की यह फिल्म तमिल फिल्म ‘टेम्पर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। ‘टेम्पर’ में मुख्य भूमिका जूनियर एन.टी.आर. ने निभाई थी।