इस फिल्म का हिन्दी वर्जन होगी रोहित शेट्टी की ‘वीर सूर्यवंशी’, अक्षय की एक और 200 करोडी

By: Geeta Thu, 03 Jan 2019 12:49:43

इस फिल्म का हिन्दी वर्जन होगी रोहित शेट्टी की ‘वीर सूर्यवंशी’, अक्षय की एक और 200 करोडी

सिंघम’ फ्रेंचाइजी को सफल बनाने के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने तमिल फिल्म ‘टेम्पर’ के अधिकार खरीदे और ‘सिम्बा (Simmba)’ नामक नया पुलिस वाला दर्शकों से रू-ब-रू कराया। बताया जा रहा है कि रोहित इसे भी सिंघम फ्रेंचाइजी की तरह आगे बनाएंगे। इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ के अंत में एक और पुलिस अधिकारी ‘वीर सूर्यवंशी’ को अपने दर्शकों से परिचित कराया है। इस फिल्म का निर्माण रोहित इस वर्ष करने जा रहे हैं। अप्रैल माह से शुरू होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुख्य भूमिका में होंगे। बताया जा रहा है कि यह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सबसे बडी एक्शन फिल्म होगी।

bollywood,rohit shetty,Akshay Kumar,vir suryavanshi,malayalam movie ,बॉलीवुड,रोहित शेट्टी,अक्षय कुमार,वीर सूर्यवंशी,मलयालम ब्लॉकबस्टर,एक्शन हीरो बिजू

‘वीर सूर्यवंशी’ के लिए कहा जा रहा है कि यह मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक्शन हीरो बिजू’ का रीमेक होगी। इस फिल्म के अधिकार रोहित शेट्टी ने खरीद लिए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक बयान में कहा है, ‘हाँ, मैंने फिल्म के राइट्स खरीदे हैं, लेकिन फिलहाल मैं इसका रीमेक नहीं बनाऊंगा। मैंने अपने प्रोड्क्शन हाउस के लिए बतौर बैंक इसके राइट्स खरीदे हैं।’ बॉलीवुड गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि यह वही फिल्म हो सकती है जिसकी कुछ झलकियाँ ‘सिम्बा’ के अन्त में दिखाई गई हैं। फिल्म के हिन्दी रीमेक का नाम ‘वीर सूर्यवंशी’ हो सकता है।

bollywood,rohit shetty,Akshay Kumar,vir suryavanshi,malayalam movie ,बॉलीवुड,रोहित शेट्टी,अक्षय कुमार,वीर सूर्यवंशी,मलयालम ब्लॉकबस्टर,एक्शन हीरो बिजू

रोहित शेट्टी की हालिया प्रदर्शित ‘सिम्बा’ वर्ष 2018 की 13वीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोडी क्लब में जगह बनाई है। यह रणवीर सिंह के करियर की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने एकल नायक के तौर पर उन्हें 100 करोडी क्लब में शामिल करवाया है। इससे पहले उनकी दो फिल्मों—गोलियों की रासलीला-रामलीला और बाजीराव मस्तानी—ऐसी फिल्में रही हैं जिनमें वे एकल नायक थे। हालांकि उनकी गत वर्ष प्रदर्शित ‘पद्मावत’ 300 करोडी क्लब में शामिल हुई थी, लेकिन उसमें वे एकल नायक नहीं थे, बल्कि उनके साथ समानान्तर भूमिका में शाहिद कपूर भी थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com