रणबीर-आलिया की शादी को लेकर ऋषि कपूर ने कह डाली अपने दिल की बात

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 July 2018 08:48:04

रणबीर-आलिया की शादी को लेकर ऋषि कपूर ने कह डाली अपने दिल की बात

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त बने रणबीर कपूर ने अपनी एक्टिंग और लुक को लेकर खूब तारीफें बटोरीं। साथ ही विक्की कौशल के काम को भी खूब सराहना मिली। 300 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद अब 'संजू' साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। बॉलीवुड ऐक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘संजू’ की सक्सेस के बाद से हर तरफ सुर्खियों में छाए रहते हैं। इतना ही नहीं, काफी दिनों से आलिया भट्ट् के साथ उनके अफेयर की चर्चे भी कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। ‘संजू’ की कामयाबी के बाद से ऋषि कपूर भी अपने बेटे के लिए बेहद खुश हैं। यहां तक की वह कई बार अपनी खुशी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके भी जाहिर कर चुके हैं।

बता दे, इन दिनों रणबीर और आलिया न्यूयॉर्क में ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में पूरी टीम की लंच करते हुए तस्वीर भी सामने आई। हाल ही में जब पापा ऋषि से रणबीर की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने दिल की बात खुलेआम कह दी। ऋषि कपूर ने इंटरव्यू के दौरान रणबीर को जल्द से जल्द शादी करने को कहा और कहीं न कहीं इन दोनों के रिश्ते पर मुहर भी लगा दी। ऋषि कपूर ने कहा – ‘जो है वह तो सबको पता ही है। मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि रणबीर के लिए शादी करने का सबसे बेहतरीन समय है।’

ऋषि कपूर ने कहा – ‘मैंने 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी। रणबीर 35 का हो गया है इसलिए अब उसे शादी करने के बारे में सोचना चाहिए। रणबीर अपनी पसंद की लड़की से शादी कर सकता है। मैं दुनिया से अलविदा कहने से पहले नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं।’

इस इंटरव्यू के दौरान ऋषि से पूछा गया क्या वह रणबीर से शादी के बारे में बात करते हैं? इस पर ऋषि ने कहा – ‘मैं तो ज्यादा नहीं बात करता लेकिन नीतू उसे कहती रहती हैं। वैसे तो रणबीर इन सवालों से हमेशा बचता रहता है। जब भी वह शादी के लिए तैयार होगा हमें बेहद खुशी होगी।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com