रणवीर स‍िंह की IPL ओपन‍िंग सेरेमनी से छुट्टी, हुआ 5 करोड़ का नुकसान

By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Apr 2018 4:21:07

रणवीर स‍िंह की IPL ओपन‍िंग सेरेमनी से छुट्टी, हुआ 5 करोड़ का नुकसान

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह उर्फ़ पद्मावत के अलाउद्दीन ख‍िलजी सात अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति नहीं देंगे। रणवीर को इसके ल‍िए 5 करोड़ दिए जाने वाले थे लेकिन अब खबर है कि रणवीर कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और इस कारण वह आईपीएल-2018 में प्रस्तुति नहीं दे पाएंगे। एक फुटबाल मैच के दौरान रणवीर को कंधे पर चोट लग गई थी। चिकित्सकों ने उन्हें सख्त रूप से आईपीएल के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति न देने की सलाह दी है।

अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "कई बार की गई मेडिकल जांच के बाद चिकित्सकों ने रणवीर को आईपीएल-2018 के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति न देने की सख्त सलाह दी है। उनका मानना है कि इस प्रस्तुति से उनके कंधे की चोट और भी बिगड़ सकती है।"

bollywood,ranveer singh,ipl 2018,ipl 2018 opening ceremony,Hrithik Roshan ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,आईपीएल 2018

प्रवक्ता ने कहा, "रणवीर अपनी आगामी फिल्म 'गल्ली ब्वॉय' की शूटिंग जारी रखेंगे, क्योंकि इसका उनके शरीर पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा और इसमें केवल बातचीत के दृश्य शूट किए जाने बाकी हैं।"

खबरे यह भी आ रही है कि रणवीर सिंह कि जगह IPL ओपनिंग सेरेमनी के ल‍िए ऋत‍िक रोशन को मौका म‍िला है। हालांक‍ि इसकी ऑफ‍िश‍ियल जानकारी नहीं है ऋत‍िक रोशन इस परफॉर्मेंस के ल‍िए 5 करोड़ रुपये लेंगे।

IPL 2018 की ओपन‍िंग सेरेमनी में वरुण धवन हाईएस्ट पेड परफॉर्मर होंगे। वरुण लगभग 6 करोड़ की फीस लेकर परफॉर्म करेंगे। ग्रैंड प्रीमियर के दिन रणवीर सिंह के अलावा परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, जैकलीन परफॉर्म करेंगे। ये सभी स्टार्स अपने हिट नंबर्स पर एक-एककर डांस परफॉर्म करेंगे।

IPL सीजन-11 का आगाज 45 मिनट के डांस सीक्वेंस के साथ होगा। यह ओपनिंग सेरेमनी ऐड एजेंसी विचक्राफ्ट आयोजित कराएगी। इस दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा मौजूद होंगे। साथ ही भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व स्टार और बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां मौजूद होंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com