सलमान, शाहरुख़ फेल इस हीरो ने मारी बाज़ी, IPL में 15 मिनट के लिए मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Mar 2018 4:57:27

सलमान, शाहरुख़ फेल इस हीरो ने मारी बाज़ी, IPL में 15 मिनट के लिए मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

रणवीर सिंह बॉलीवुड के पहले ऐसे युवा अदाकार हैं जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। बॉक्स ऑफिस के सुपर सितारों—सलमान, आमिर, शाहरुख, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार—में से कोई भी ऐसा नहीं है जिसकी किसी फिल्म ने उनकी 32 वर्ष की आयु में 200 करोड़ का कारोबार किया हो। पिछले चार सालों पर नजर डालें तो रणवीर सिंह की चार फिल्मों—गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी, बेफिक्रे और पद्मावत का प्रदर्शन हुआ है, जिनमें से ‘बेफिक्रे’ को छोड़ शेष सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

इन दिनों रणवीर सिंह हर किसी कि पहली पसंद चुके है। फिर चाहे फिल्मो कि बात करें या फिर स्टेज परफॉरमेंस की, हर किसी के दिमाग में सिर्फ एक ही नाम आता है और वो है रणवीर सिंह। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या होगा गया जो हम रणवीर सिंह कि इतनी बड़ाई कर रहे है। तो चलिए बताते है यह तो हम सभी जानतें है कि भारत में बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ क्रिकेट का नशा भी सबके सर चढ़ कर बोलता है फिर अगर बात कि जाए आईपीएल कि तो फिर क्या कहने। यह तो हम सब जानतें है कि आगामी 7 अप्रैल से आईपीएल मैच चालू होने वालें है। आईपीएल के शुरुआत में होने वालें ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर की मानें तो रणवीर सिंह के पास आईपीएल 11 में एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देने का एक ऑफर आया है, हालांकि इसमें कोई चौकाने वाली बात नहीं है लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि 15 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए रणवीर को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

bollywood,ranveer singh,ipl,ipl 2018,ipl performance,simmba ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,सिम्बा,आईपीएल

सूत्रों की मानें तो ऑर्गनाइजिंग टीम पहले से फैसला कर चुकी थी कि उन्हें ओपनिंग सेरेमनी के दिन रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस चाहिए इसलिए उन्हें इतनी बड़ी रकम ऑफर की गई है। वैसे ये बात तो सच है कि रणवीर अपने जबरदस्त और जोशीले डांस और ड्रामे से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। रणवीर इंडस्ट्री में अपनी शानदार एनर्जी के लिए जाने जाते हैं।

बता दे, रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘गली बॉय’ में व्यस्त है उसके बाद वो रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ को शुरू करेंगे। इसमें रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान मुख्य अदाकारा के तौर पर दिखाई देंगी। फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए अभी खलनायक की तलाश की जा रही है। खबर थी कि रोहित शेट्टी सिम्बा में खलनायक के लिए पहले अभिषेक बच्चन को लेना चाहते थे लेकिन अभिषेक बच्चन ने फिल्म को करने से इंकार कर दिया। इसके बाद फिल्मकार आर. माधवन के पास गए कि वो फिल्म का हिस्सा बन जायें। आर. माधवन ने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही फिल्म के लिए एक दमदार खलनायक मिल जायेगा वैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com