कपिल शर्मा रिसेप्शन पार्टी: दीपिका-रणवीर ने अपने डांस से यूं लूट ली महफिल, वीडियो हुए वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 Dec 2018 2:10:50

कपिल शर्मा रिसेप्शन पार्टी: दीपिका-रणवीर ने अपने डांस से यूं लूट ली महफिल, वीडियो हुए वायरल

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोमवार को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के मुंबई रिसेप्शन में चार चांद लगा दिए। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के रिसेप्शन में जमकर डांस किया और गाना भी गाया। इन दोनों के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। उनके इन वीडियोस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इसी महीने 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ के साथ जालंधर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद सोमवार को कपिल और गिन्नी ने ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) जमकर डांस करते नजर आए और दोनों ने मीका सिंह के साथ मिलकर गाने भी गाते नजर आए।

bollywood,ranveer singh,deepika padukone,dance video,kapil sharma,karpil sharma reception party ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण,कपिल शर्मा

बता दें कि रणवीर (Ranveer Singh) भी हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। इस जोड़ी ने इटली में 14 और 15 नवंबर को शादी की थी। शादी के बाद 'सिम्बा (Simmba)' रणवीर सिंह की पहली फिल्‍म होगी। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन और करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनी यह फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेनमेंट है, जिसे लेकर स्वयं रणवीर सिंह तो आशान्वित नजर आ ही रहे हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस भी आश्वस्त है कि यह फिल्म पहले दिन 35 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इसका कारण रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की लोकप्रियता, उनका हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ विवाह बंधन में बंधना और फिल्म का निर्देशक रोहित शेट्टी का होना ये सभी कारण दर्शकों को सिनेमाघरों में अपनी ओर खींचने में कामयाब होंगे। इसके अतिरिक्त जिस अंदाज में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी फिल्म का प्रचार किया है, उससे इसकी दर्शकों में जो ‘हाइप’ बनी है वह इसको पहले तीन दिन तो सफल बनाने में कामयाब है। उम्मीदों को जिस तरह से ‘पर’ लगे हैं उसके हिसाब से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की यह फिल्म पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब होगी। 'सिम्बा (Simmba)' 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे बेस्ट जोड़ी कहा जाता है। वैसे भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कई मौकों पर दीपिका पादुकोण को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बता चुके हैं। बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने दो हिस्सों में शादी की। हिंदू सेरेमनी के बाद उन्होंने सिख धर्म के रीति रिवाज से भी शादी की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com