'दीपवीर' के रिसेप्‍शन में अमिताभ बच्‍चन ने चुम्‍मा चुम्‍मा गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 02 Dec 2018 08:06:27

'दीपवीर' के रिसेप्‍शन में अमिताभ बच्‍चन ने चुम्‍मा चुम्‍मा गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

अभिनेत्री दीप‍िका पादुकोण (Deepika Padukone) और अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शनिवार को अपनी शादी का तीसरा और आख‍िरी रिसेप्शन (Deepika Ranveer Reception) मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में दिया। इस खूबसूरत मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan), बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सहित स‍िनेमा, खेल और उद्योग जगत की तमाम हस्‍तियां शामिल हुईं। रिसेप्शन के दौरान दीपिका रणवीर ने वेस्टर्न लुक अपनाया। रणवीर ने जहां ब्लैक सूट पहना, वहीं दीपिका रेड गाउन में नजर आईं। बेहद रंगीन ये रात स‍ितारों की चमक से सराबोर थी। स‍ितारों ने यहां खूब मस्‍ती की नवविवाहित दीपिका रणवीर को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस जश्‍न की रात को और खूबसूरत बना दिया अमिताभ बच्‍चन के डांस ने। सदी के महानायक ने दीप‍िका रणवीर के र‍िसेप्‍शन में फेमस गाने चुम्‍मा चुम्‍मा दे दे पर ठुमके लगाए। उनसे साथ रणवीर स‍िंह भी जमकर नाचे। ट्व‍िटर पर सामने आए वीडियो में अमिताभ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और बेहद खुश लग रहे हैं। अमिताभ के फैंस के ल‍िए ये बेशकीमती मौका है क्‍योंकि अक्‍सर अमिताभ को थिरकते हुए अब कम ही देखा जाता है। अमिताभ बच्‍चन इस र‍िसेप्‍शन में पत्‍नी जया, बेटी श्‍वेता नंदा और बहू ऐश्‍वर्या राय के साथ शामिल हुए थे।

bollywood,ranveer singh,deepika padukone,amitabh bachchan,ranveer singh dance,amitabh bachchan dance,video viral,deepika ranveer reception party ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण,अमिताभ बच्चन,दीपिका रणवीर रिसेप्शन पार्टी

बता दे, इससे पहले दीपिका और रणवीर दो रिसेप्शन दे चुके हैं। पहला रिसेप्शन बेंगलुरू में 21 नवंबर को हुआ, जिसमें अध‍ि‍कतर दीपिका के परिचित शामिल हुए। इसके बाद रणवीर ने दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को दिया, जिसमें मीडिया व अन्य फ्रेंड शामिल हुए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com