रानी मुखर्जी की 'हिचकी' चीन में कर रही है धुआधार कमाई, 2 हफ्तों में कमाए 100 करोड़
By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 1:22:17
12 अक्टूबर को चीन में रिलीज़ हुई रानी मुखर्जी Rani Mukherjee की फिल्म 'हिचकी Hichki' ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। चीन में लोगों की रानी का बेहतरीन अभिनय पसंद आया। वहीं रानी ने कहा, "अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है और चीन में 'हिचकी' की सफलता ने यह साबित कर दिया है।" यश राज फिल्म्स द्वारा जारी बयान के मुताबिक, यह फिल्म चीन में ब्लॉकबस्टर है। फिल्म ने चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़ें को छू लिया है। बता दें कि इससे पहले आमिर खान की 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार', इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों ने चीन में काफी अच्छा बिजनेस किया है। इससे साफ है कि भारतीय फिल्मों को देश से बाहर भी चीन के तौर पर एक बड़ा बाजार मिल गया है।
बता दें कि 'हिचकी' टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक टीचर की कहानी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की जिंदगी बदल देती है। बता दें कि रानी की यह फिल्म सिर्फ चीन में ही नहीं बल्मि कजाकिस्तान में भी रिलीज हो चुकी है। कजाकिस्तान में 'हिचकी' 15 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और इसके लिए इसे रूसी भाषा में डब किया गया था। रानी मुखर्जी को 'हिचकी' में उनके किरदार के लिए 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है।