रानी मुखर्जी 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर दो दिन, कमाई लगभग 8 करोड़!

By: Priyanka Maheshwari Sat, 24 Mar 2018 7:39:38

रानी मुखर्जी 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर दो दिन, कमाई लगभग 8 करोड़!

रानी मुखर्जी की चार साल बाद वापसी हुई और क्या वापसी हुई है सशक्त, दमदार, बेहतरीन अभिनय का वो सागर जो अब देखने को मिल रहा है। फिल्म में रानी मुखर्जी ने नैना के पात्र को न सिर्फ अभिव्यक्त किया है अपितु उसे पूरी तरह से जिया है। फिल्म के पहले दृश्य से लेकर आखिरी दृश्य तक उन्होंने दर्शकों को स्वयं को देखने के लिए मजबूर किया। खुशी, गम, बेइज्जती, हंंसी के पात्र के भाव उन्होंने इस खूबी से पेश किए हैं जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है।

20 करोड़ की लागत और भारत में मात्र 953 और ओवरसीज में 343 स्क्रीन्स अर्थात् कुल मिलाकर 1296 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई फिल्म हिचकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़ की कमाई की है। तरण ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि शाम के बाद इस फिल्म की आक्यूपेंसी रेट शानदार रही है। साथ ही तरण ने कहा है कि शनिवार और रविवार को इस फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। अनुमान है की अपने दुसरे दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ का बिज़नस करने में सफल होगी। शनिवार को सिनेमा घरों में पहुचे दर्शकों की तादाद को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड से ही मुनाफे का सौदा साबित हो जाएगी।

अपनी पत्नी रानी मुखर्जी के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म ‘हिचकी’ उनके लिए कमाई का सौदा होगी या नहीं इससे महत्त्व नहीं है। अपितु महत्त्व इस बात का है कि क्या यह फिल्म रानी मुखर्जी सफल वापसी सुनिश्चित कर पाएंगी। चार वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी अन्तिम फिल्म ‘मर्दानी’ के जरिये सफलतम ब्रेक लिया था। पूरी तरह से रानी पर केन्द्रित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com