टाइगर की दहाड़ के बावजूद नहीं रुकी ‘हिचकी’
By: Geeta Sun, 01 Apr 2018 00:43:40
टाइगर श्रॉफ की हालिया प्रदर्शित बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दहाड़ मारते हुए दो दिन में लगभग 55 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसके बावजूद गत सप्ताह प्रदर्शित हुई अभिनेत्री रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ ने अपनी हिचकी बन्द नहीं की है। सीमित बजट में बनाई गई इस फिल्म को देश के सीमित सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था। दूसरे सप्ताह में बागी-2 के आने से इसके शोज और सिनेमाघरों मेंं और कटौती हुई। इसके बावजूद इसका कारोबार कम नहीं हुआ अपितु दर्शकों की संख्या सिनेमाघरों में बढ़ गई।
फिल्म के आंठवें दिन की कमाई की बात की जाए तो यह 2.40 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। इस तरह से इसकी कुल कमाई 28.50 करोड़ हो गई है। फिल्म के शुक्रवार का कारोबार बताता है कि दर्शकों को फिल्म ‘हिचकी’ अभी भी खूभ भा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म ‘हिचकी’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और भी बेहतरीन आंकड़े दर्ज करायेगी। शनिवार के रात्रि के शो शुरू होने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदर्शन के नौवें दिन भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यदि इस अनुमानित कारोबार को जोड़ लिया जाए तो इस तरह से ‘हिचकी’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है।
#Hichki withstands the #Baaghi2 wave... Stays SUPER-STRONG on second Fri... Biz expected to grow over the weekend... [Week 2] Fri 2.40 cr. Total: ₹ 28.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2018
‘हिचकी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के माध्यम से अपनी लागत वसूल कर चुकी है। फिल्म की सिनेमाघरों की कमाई इसका मुनाफा है। फिल्म की कमाई को देखते हुए कई ट्रेड पंडित कह रहे हैं कि यशराज फिल्म्स ने जिस तरह से ‘हिचकी’ की मार्केटिंग की है और दर्शकों के सामने पेश किया है, वो इसकी सफलता की असली वजह है।