तेजी से दौड़ रहे है रणबीर की फिल्म 'संजू' की कमाई के घोड़े, जल्द छुएंगे 300 करोड़ का आकड़ा
By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 July 2018 12:50:14
रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' की कमाई के घोड़े जिस तरह भाग रहे है उससे यह लगता है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी। अपने दुसरे हफ्ते तेजी से कमाई करने पर फिल्म अब नौंवी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है। इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन ने सभी चौंका दिया है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते 202.51 करोड़ और दूसरे हफ्ते की शुरुआत में कुल 62.97 करोड़ कमाने में कामयाब रही। वहीं सोमवार की कमाई के बाद इस फिल्म ने 270 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
After Weekend 2, #Sanju is now the 9TH HIGHEST GROSSING *Hindi* film...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2018
1. #Baahubali2
2. #Dangal
3. #PK
4. #TigerZindaHai
5. #BajrangiBhaijaan
6. #Padmaavat
7. #Sultan
8. #Dhoom3
9. #Sanju
India biz.
'संजू' फिल्म ने पहले हफ्ते शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रहा। वहीं दूसरे हफ्ते के शुक्रवार की कमाई 12.90 करोड़, शनिवार को 22.02 करोड़ और रविवार को 28.05 करोड़ कमाई रही। वहीं सोमवार को इसका कलेक्शन मिलाकर 'संजू' फिल्म 270 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इस फिल्म ने महज 11 दिनों में कई सारे बेंचमार्क अपने नाम किए हैं। रिलीज के दूसरे ही दिन 50 करोड़, तीसरे दिन 100 करोड़, पांचवें दिन 150 करोड़, सांतवें दिन 200 करोड़ और दसवें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। यानी कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ न केवल पहले हफ्ते बल्कि दूसरे हफ्ते भी बरकरार रही है। ऐसे में इतना तो तय है कि इस फिल्म के कलेक्शन पर लगाम लगाना किसी भी फिल्म के लिए काफी मुश्किल है। हालांकि रिलीज के तीन दिन बाद यानी कि वीक डेज में 'संजू' के कलेक्शन में गिरावट देखी गई लेकिन दूसरे हफ्ते के वीकेंड में फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी और कमाई का आंकड़ा 250 करोड़ के पार पहुंचा दिया।
#Sanju biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2018
Week 1: ₹ 202.51 cr
Weekend 2: ₹ 62.97 cr
Total: ₹ 265.48 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.#Sanju benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 5
₹ 200 cr: Day 7
₹ 250 cr: Day 10
India biz.