'बाहुबली 2' को पछाड़ते हुए सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'संजू', चौथे दिन में कमाए इतने करोड़ रूपये
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 July 2018 1:08:43
रणबीर कपूर की 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। रिलीज़ के मात्र चार दिन में फिल्म ने 147.06 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन 27 करोड़ रहा। 'संजू' फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 27 करोड़ का बिजनेस किया। यानि की 'संजू' फिल्म कुल मिलाकर 147.06 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
इस आंकड़े को देखकर इतना तो तय है कि फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी है। महज 4 दिनों में ही यह फिल्म डेढ सौ करोड़ कमाने के कुछ कदम ही दूर है। वहीं फिल्म समीक्षकों की मानें तो रणबीर कपूर की 'संजू' फिल्म अगले वीकेंड से पहले ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। 'संजू' 'बाहुबली 2' को पछाड़ते हुए सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
'बाहुबली 2' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 46.50 करोड़ रुपए कमाए थे । वहीं 'संजू' ने 46.71 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया है। सलमान खान की 'रेस 3' तो 'संजू' के आगे टिक भी नहीं पाई । 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ना आने वाली फिल्मों के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है । इतना ही नहीं 'संजू' पहले ही दिन 34.75 करोड़ कमाकर साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। आपको बता दें, संजू से पहले 'पद्मावत' ने वीकेंड पर 114 करोड़, 'रेस 3' ने 106.47 करोड़, 'बागी 2' ने 73.10 करोड़ और 'रेड' ने 41.01 करोड़ रुपए कमाए थे । इसके अलावा रणबीर कपूर की इस फिल्म ने तीनों खानों की 'दंगल', 'टाइगर जिंदा है' और 'रईस' जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है। संजू में रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल के किरदार की जमकर तारीफ की जा रही है।