महज़ 16 दिन में रणबीर की फिल्म 'संजू' ने पार दिया 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 July 2018 09:27:26
पहले हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर चुकी रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने महज़ 16 दिन में ही 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर गई है। 'संजू' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई करके एक और बेंचमार्क स्थापित किया है जिससे आने वाली फिल्मों के लिए रास्ता मुश्किल जरूर हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर की 'संजू' का 17वें दिन की कमाई के बाद आंकड़ा 300 करोड़ से ज्यादा रहा। 'संजू' फिल्म ने पहले हफ्ते शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रहा। वहीं दूसरे हफ्ते के शुक्रवार की कमाई 12.90 करोड़, शनिवार को 22.02 करोड़, रविवार को 28.05, सोमवार को 9.25 करोड़, मंगलवार को 8 करोड़ बुधवार को 6.90 करोड़, गुरुवार को 5.75 करोड़ ,शुक्रवार 4.40 करोड़, शनिवार 4 करोड़ कमाई की। वहीं रविवार की कमाई को मिलाकर 'संजू' फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 307.55 करोड़ रहा।
बता दे, शशांक खेतान की फिल्म 'धड़क' इस हफ्ते यानि 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। 'धड़क' फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं ऐसे में लोगों में उन्हें स्क्रीन पर देखने की उत्सुकता काफी है। ऐसे में 'संजू' की सिनेमाघरों में कम स्क्रीन्स रह जाएंगी जिसका सीधा असर कलेक्शन पर पड़ेगा। पर अभी संजू के पास 4 दिन और बाकि है और कमाई की रफ़्तार को देख कर यह लगता है कि फिल्म जल्द ही 320 करोड़ का आकड़ा छु लेगी। फिलहाल यह देखना दिसचस्प होगा कि रणबीर की 'संजू' की तरह 'धड़क' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगी या फिर नहीं। 'संजू' की बात करें तो 300 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने के बाद 'संजू' रणबीर के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'संजू' का बजट 100 करोड़ रुपये है। हालांकि फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। संजू फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।