पांच हफ़्तों में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी 'संजू', वर्ल्डवाइड कलेक्शन में निकली 'टाइगर...' से आगे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 07:57:23

पांच हफ़्तों में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी 'संजू', वर्ल्डवाइड कलेक्शन में निकली 'टाइगर...' से आगे

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर स्टारर 'संजू (Sanju)' को रिलीज हुए 35 दिन हो गए है इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। देशभर से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी 'संजू' विदेशों में भी धुआंधार कमाई करने में कामयाब रही है। आलम यह है कि 'संजू' ने सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 6वें नंबर पर जगह बना ली है। 570 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई करके रणबीर कपूर की 'संजू' ने सलमान खान स्टारर 'टाइगर जिंदा है' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले तीन हफ्ते फिल्म ‘संजू’ के लिए काफी अच्छे रहे और आखिरी दो हफ्तों में फिल्म की कमाई धीमी रही लेकिन अगर आप इसके पांच हफ्तों के सफर पर नजर घुमा कर देखें तो यही कहेंगे कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है।

कुछ देर पहले ही ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ‘संजू’ के पांचों हफ्तों के आंकड़े शेयर किए हैं, जिनके मुताबिक इसने अब तक सिनेमाघरों में 341.22 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ यह ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

bollywood,ranbir kapoor,sanju,sanju box office,sanju worldwide collection,sanju movie,download sanju ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अगर फिल्म के पांचों हफ्तों की कमाई पर एक नजर दौड़ाई जाए तो वो कुछ इस प्रकार रही है:

पहला हफ्ता: 202.51 करोड़ रुपए
दूसरा हफ्ता: 92.67 करोड़ रुपए
तीसरा हफ्ता: 31.62 करोड़ रुपए
चौथा हफ्ता: 10.48 करोड़ रुपए
पांचवा हफ्ता: 3.94 करोड़ रुपए


एक नजर बॉलीवुड की Top-10 वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्मों पर...

1. 'बाहुबली: द कनक्लूजन' - 802 करोड़ रुपये
2. 'दंगल' - 702 करोड़ रुपये
3. 'पीके' - 616 करोड़ रुपये
4. 'बजरंगी भाईजान' - 604 करोड़ रुपये
5. 'सुल्तान' - 577 करोड़ रुपये
6. 'संजू' - 570 तकरीबन करोड़ रुपये
7. 'टाइगर जिंदा है' - 565 करोड़ रुपये
8. 'पद्मावत' - 546 करोड़ रुपये
9. 'धूम 3' - 524 करोड़ रुपये
10. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 396 करोड़ रुपये

bollywood,ranbir kapoor,sanju,sanju box office,sanju worldwide collection,sanju movie,download sanju ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त का किरदार निभाया है, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ की जा रही है। दर्शकों का मानना है कि ‘संजू’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है। रणबीर कपूर के अलावा ‘संजू’ में विक्की कौशल, परेश रावल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा ने भी अच्छा काम किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com